Rishikesh News: ऋषिकेश में शीतकाल के लिए शनिवार से बदल जाएगा ट्रेनों का समय, नए शेड्यूल को देखकर करें यात्रा

Rishikesh News ऋषिकेश में शीतकाल के लिए शनिवार एक अक्‍टूबर से ट्रेनों का समय बदल जाएगा। बता दें कि योगनगरी रेलवे स्टेशन से वर्तमान में 7 ट्रेन संचालित हो रही हैं। वहीं पुराने ऋषिकेश स्टेशन से 5 ट्रेन चलती है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 30 Sep 2022 09:19 PM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2022 09:19 PM (IST)
Rishikesh News: ऋषिकेश में शीतकाल के लिए शनिवार से बदल जाएगा ट्रेनों का समय, नए शेड्यूल को देखकर करें यात्रा
Rishikesh News: ऋषिकेश में शीतकाल के लिए शनिवार एक अक्‍टूबर से ट्रेनों का समय बदल जाएगा।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : यदि आप रेलवे से सफर करते हैं तो शनिवार से रेलवे (Indian Railway) के नए शेड्यूल को देखकर ही यात्रा करें। एक अक्‍टूबर से तमाम रेल सेवाएं अब अपने नए समय पर संचालित होंगी।

एक अक्‍टूबर से लागू हो जाएगा नया शेड्यूल

शीतकाल के लिए रेलगाडियों का नया शेड्यूल (Train Time Table Change ) शनिवार से लागू हो जाएगा। रेलवे ने शीतकाल के लिए रेल गाडियों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। ऋषिकेश के योगनगरी रेलवे स्टेशन से वर्तमान में सात रेलगाडियां संचालित हो रही हैं। वहीं पुराना ऋषिकेश स्टेशन से भी पांच रेल गाडियों का संचालन किया जा रहा है।

ट्रेनों के समय में आया पांच से दस मिनट का अंतर

शनिवार एक अक्टूबर से यह सभी रेल सेवाएं अपने नए शेड्यूल के तहत संचालित होंगी। रेलवे की ओर से जारी नए शेड्यूल में अधिकांश रेल गाडियों के समय में पांच से दस मिनट का अंतर आया है। जबकि रेल गाडियों के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

प्रतिदिन होगा प्रयागराज का संचालन

योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज के बीच संचालित होने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन अब प्रतिदिन होगा। इस संबंध में रेलवे की ओर से जारी की गई नई समय सारिणी में भी इसका उल्लेख किया गया है।

योगनगरी से संचालित रेल सेवाओं का नया समय

रेलगाडी, संचालन के दिन, पहुंचने का समय, छूटने का समय जम्मूतवी, सोमवार, 10:20, 15:45 प्रयागराज, प्रतिदिन, 02:30, 03:20 हावड़ा एक्स., प्रतिदिन, 05:25, 08:55 उदयपुर सिटी, मंगल, शुक्र, रवि, 10:20, 17:55 योगा एक्स., प्रतिदिन, 12:25, 14:55 कलिंगा उत्कल, प्रतिदिन, 21:50, 05:35 कोच्चीवेली, सोमवार, 13:35, 06:15

ऋषिकेश से संचालित रेल गाड़ियों का नया समय

रेलगाडी, संचालन के दिन, पहुंचने का समय, छूटने का समय हेमकुंड, प्रतिदिन, 08:30, 17:30 बाडमेर, प्रतिदिन, 09:40, 19:45 हरिद्वार-ऋषिकेश, प्रतिदिन, 06:15, 07:50 हरिद्वार-ऋषिकेश-चंदोसी, प्रतिदिन, 11:40, 12:20 ऋषिकेश-चंदोसी-हरिद्वार, प्रतिदिन, 15:35, 16:25

Indian Railway: उत्‍तराखंड में दीपावली समेत कई त्‍योहारों के लिए सीटें फुल, वेटिंग अभी से 300 के पार

प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में तीन दिन

वर्तमान में प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ही हो रहा था। मगर, अब इस ट्रेन के नए शेड्यूल को प्रतिदिन तय किया गया है। हालांकि प्रयागराज एक्सप्रेस प्रतिदिन कम से शुरू होगी इसको रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:-देहरादून से दिल्‍ली के लिए चलती है ये सात ट्रेनें, इनमें कुछ हैं डेली तो कुछ है हफ्ते में दो दिन

chat bot
आपका साथी