रुड़की से दून तक दौड़ेगी मेट्रो रेल

संवाद सहयोगी, रुड़की: रुड़की से हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून का सफर अब बेहद आसान ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 03:00 AM (IST)
रुड़की से दून तक दौड़ेगी मेट्रो रेल
रुड़की से दून तक दौड़ेगी मेट्रो रेल

संवाद सहयोगी, रुड़की: रुड़की से हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून का सफर अब बेहद आसान होने जा रहा है। रुड़की से हरिद्वार, ऋषिकेश होते हुए देहरादून के लिए मेट्रो रेल सेवा की कवायद शुरू हो गई है। इसको लेकर देहरादून में उत्तराखंड मेट्रो रेल, शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम की ओर से 28 सितंबर को एक बैठक बुलाई गई है। प्रोजेक्ट में रुड़की के शामिल होने से यहां के लोग बेहद उत्साहित हैं।

हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के लिए मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट में रुड़की का नाम भी जुड़ गया है। जिससे अब रुड़की से मेट्रो रेल चलाए जाने की संभावनाएं और ज्यादा बढ़ गई है। मेट्रो प्रोजेक्ट में रुड़की का नाम शामिल होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलेगा। जल्द काम शुरू होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। उत्तराखंड मेट्रो रेल, शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम के प्रबंधक जितेंद्र त्यागी ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर एक बैठक बुलाई है। इसमें रुड़की के एमएनए अशोक कुमार पाण्डेय को भी बुलाया गया है। एमएनए अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रोजेक्ट में रुड़की का नाम भी शामिल किया गया है। इस संबंध में जो जानकारी मांगी गई है। उसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

chat bot
आपका साथी