Train Late : भूलकर भी न कराएं इन ट्रेनों में टिकट बुक, हो जाएंगे परेशान- रोजाना इतने घंटे हो रहीं लेट

कुंभ एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल एक घंटे देरी से हावड़ा से देहरादून जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस चार घंटे की दूरी से कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से गोरखपुर से देहरादून जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी से ऋषिकेश से चंदौसी जाने वाली चंदौसी मेल एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

By Anoop kumar singh Edited By: Mohammed Ammar Publish:Thu, 15 Feb 2024 09:41 PM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2024 09:41 PM (IST)
Train Late : भूलकर भी न कराएं इन ट्रेनों में टिकट बुक, हो जाएंगे परेशान- रोजाना इतने घंटे हो रहीं लेट
Train Late : चार ट्रेन रद, कई लेट, यात्री रहे परेशान

संवाद सूत्र,लक्सर: कोहरे के कारण कई ट्रेनों का संचालन अभी भी शुरू नहीं हो सका है वहीं कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से लक्सर रेलवे स्टेशन पर लेट पहुंची। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गुरुवार को बनमनखी से अमृतसर जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस, अमृतसर से बनमनखी जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस, जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस और अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस चार ट्रेनें रद रही।

जबकि देहरादून से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से, हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल एक घंटे की देरी से, हावड़ा से देहरादून जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस चार घंटे की दूरी से, कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से, गोरखपुर से देहरादून जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी से, ऋषिकेश से चंदौसी जाने वाली चंदौसी मेल एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान यात्रियों को भारी सुविधाओं का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी