पैसेंजर ट्रेन में नहीं शौचालय की सुविधा

संवाद सूत्र, लक्सर: मुरादाबाद-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में शौचालय की सुविधा न मिलने से यात्रियों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 03:00 AM (IST)
पैसेंजर ट्रेन में नहीं  
शौचालय की सुविधा
पैसेंजर ट्रेन में नहीं शौचालय की सुविधा

संवाद सूत्र, लक्सर: मुरादाबाद-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में शौचालय की सुविधा न मिलने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस रूट पर यह एकमात्र डीएमयू ट्रेन है। मुंबई लोकल ट्रेन की तर्ज पर कोच लगाने के कारण इन कोच में शौचालय की सुविधा नहीं है, जबकि ट्रेन का सफर पांच घंटों का है।

मुरादाबाद सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में पूर्व में सामान्य यात्री कोच का प्रयोग किया जाता था, लेकिन कुछ समय पूर्व इस ट्रेन का समय परिवर्तन करने के साथ ही डीएमयू ट्रेन का दर्जा देते हुए इसमें मुंबई लोकल ट्रेन की तर्ज पर कोच का इस्तेमाल किया जाने लगा। मुंबई में चलने वाली लोकल ट्रेन की कोच की तर्ज पर इन कोच में यात्रियों के बैठने के लिए सीट के अलावा ट्रेन के बीच में तथा दरवाजे के समीप यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की व्यवस्था है, लेकिन इन कोच में शौचालय की सुविधा नहीं है। यह ट्रेन सहारनपुर से मुरादाबाद के लिए सुबह चार बजकर 20 मिनट पर चलती है। सुबह पांच बजकर 55 मिनट पर ट्रेन लक्सर पहुंचती है तथा सुबह नौ बजकर 25 मिनट ट्रेन के मुरादाबाद पहुंचने का समय है, जबकि मुरादाबाद से यह ट्रेन शाम के पांच बजकर 45 मिनट पर चलकर रात को नौ बजकर 18 मिनट पर लक्सर तथा रात को 11 बजे सहारनपुर पहुंचती है। ट्रेन का र¨नग टाइम पांच घंटों का है। इस दौरान ट्रेन बीच के सभी स्टेशनों पर दो मिनट के लिए रुकती है। विशेषकर महिला यात्रियों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ता है। यात्री महेश कुमार, दीपक, राजेश, आदि के अनुसार ट्रेन में शौचालय नहीं होने से असुविधा होती है। वहीं इस बाबत स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि डीएमयू ट्रेन में जो रैक इस्तेमाल किया जाता है, उसमें शौचालय नहीं बने होते हैं। इस संबंध में विभागीय स्तर पर ही निर्णय लिया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी