अब चार मार्च से दौड़ेंगी लॉकडाउन में बंद यात्री ट्रेनें

रेलवे बोर्ड के वित्तीय आयुक्त नरेश सलेचा ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन व डिपो का निरीक्षण किया। स्टेशन की बेहतरी के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और कहा कि लॉकडाउन के दौरान बंद पैसेंजर ट्रेनें चार मार्च से संचालित होंगी।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 04:57 PM (IST)
अब चार मार्च से दौड़ेंगी लॉकडाउन में बंद यात्री ट्रेनें
रविवार 28 फरवरी को वह फिर से काठगोदाम स्टेशन का निरीक्षण करेंगे।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : रेलवे बोर्ड के वित्तीय आयुक्त नरेश सलेचा ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन व डिपो का निरीक्षण किया। स्टेशन की बेहतरी के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और कहा कि लॉकडाउन के दौरान बंद पैसेंजर ट्रेनें चार मार्च से संचालित होंगी।

वित्तीय आयुक्त जैसलमेर-काठगोदाम-रानीखेत एक्सप्रेस से सुबह पांच बजे स्टेशन पहुंचे। निरीक्षण के दौरान रेल गाडिय़ों के सुधार कार्य का उन्होंने अवलोकन किया। रेलवे स्टेशन के घुगुती पार्क में वित्तीय आयुक्त ने मोरपंखी का पौधा रोपा। इससे पहले स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय, मुख्य टिकट निरीक्षक हरीश भाकुनी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण नपलच्याल ने उनका स्वागत किया।

इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अजय वाष्र्णेय, डीएफएम अनिल गोयल, एसडीएमई नवीन कुमार सिंह, एसीएम प्रशांत कुमार, निरीक्षक मुकेश गुप्ता, अशोक कुमार, रणदीप, ईश्वरचंद आदि मौजूद थे। निरीक्षण के बाद वित्तीय कमिश्नर नैनीताल पहुंचे। रविवार 28 फरवरी को वह फिर से काठगोदाम स्टेशन का निरीक्षण करेंगे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी