पर्यटन सीजन : बाघ एक्सप्रेस में 300 से अधिक पहुंची प्रतीक्षा सूची, अन्‍य ट्रेनों का भी बुरा हाल

पर्यटन सीजन की शुरूआत के साथ ही ट्रेनों का पैक होना शुरू हो गया। काठगोदाम से संचालित हर रूट की गाड़ी यात्रियों से भरी पड़ी है। लंबी वेटिंग लिस्ट की वजह से दिक्कतें ओर बढ़ गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 08 Jun 2019 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 10 Jun 2019 11:16 AM (IST)
पर्यटन सीजन : बाघ एक्सप्रेस में 300 से अधिक पहुंची प्रतीक्षा सूची, अन्‍य ट्रेनों का भी बुरा हाल
पर्यटन सीजन : बाघ एक्सप्रेस में 300 से अधिक पहुंची प्रतीक्षा सूची, अन्‍य ट्रेनों का भी बुरा हाल
हल्द्वानी, जेएनएन : पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही ट्रेनों का पैक होना शुरू हो गया। काठगोदाम से संचालित हर रूट की गाड़ी यात्रियों से भरी पड़ी है। लंबी वेटिंग लिस्ट की वजह से दिक्कतें ओर बढ़ गई है। मैदानी इलाकों में तापमान बढऩे के साथ लोगों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। ट्रेन में सबसे ज्यादा दिक्कत उन यात्रियों को हो रही है जिन्होंने पहले से वापसी का टिकट नहीं करवाया था। रेलवे स्टेशन स्थित टिकट काउंटर पर सुबह से लंबी लाइन लग जा रही है। तत्काल टिकट के लिए एक दिन पहले लोग स्टेशन पहुंच रहे हैं।

काठगोदाम से संचालित ट्रेनों की स्थिति 8 से 19 जून तक ट्रेन संख्या 12039 काठगोदाम-न्यू दिल्ली शताब्दी के प्रथम चेयर कार में 42 से 161 व द्वितीय श्रेणी के एक्सक्यूटिव क्लास में 13 से लेकर 26 तक का वेटिंग लिस्ट हैं।  ट्रेन संख्या 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस के फस्र्ट एसी में 8, द्वितीय एसी में 7 से 28, थर्ड एसी में 9 से 37 व सिलीपर श्रेणी में 35 से लेकर 75 तक की वेटिंग है।  ट्रेन संख्या 15014 रानीखेत एक्सप्रेस के फस्र्ट एसी में 8 से 22, सेकंड एसी में 24 से 58, थर्ड एसी में 46 से 108 व सिलीपर श्रेणी में 59 से लेकर 217 तक की वेटिंग लिस्ट है।  ट्रेन संख्या 13020 बाघ एक्सप्रेस के सेकंड एसी में 25 से 55, थर्ड एसी 51 से 72 व सिलीपर श्रेणी में 110 से लेकर 345 तक की वेटिंग लिस्ट है।  ट्रेन संख्या 15036 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के प्रथम चेयर कार में 19 से लेकर 55 तक का वेटिंग लिस्ट है।  ट्रेन संख्या 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस के प्रथम चेयर कार में 8 से 44, द्वितीय श्रेणी के एक्सक्यूटिव क्लास में 1 से 37, सेकंड एसी में 5 से 23, थर्ड ऐसी में 15 से 35 व सिलीपर श्रेणी में आरएसी 3 से लेकर 43 तक वेटिंग लिस्ट जारी है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी