रेल लाइन टनल के लिए कवायद शुरू

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: ऋषिकेश से कर्णप्रयाग प्रस्तावित रेल लाइन निर्माण को लेकर श्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 10:33 PM (IST)
रेल लाइन टनल के लिए कवायद शुरू
रेल लाइन टनल के लिए कवायद शुरू

जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: ऋषिकेश से कर्णप्रयाग प्रस्तावित रेल लाइन निर्माण को लेकर श्रीनगर से लगभग पांच किमी दूर स्वीत के साथ ही खांकरा और रुद्रप्रयाग में बाइपास पुल के पास सुरंगें बननी हैं। इन सुरंगों से होकर रेल लाइन गुजरेगी। इन तीनों रेल लाइन सुरंगों के निर्माण के लिए संबंधित तीनों स्थलों पर एप्रोच टनल (एडिट टनल) बननी है। आइटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड मुंबई कंपनी को इन तीनों एप्रोच टनल के बनाने का जिम्मा दिया है। इसी एप्रोच टनल के माध्यम से प्रस्तावित रेल लाइन की मुख्य सुरंगों का निर्माण होगा। कंपनी ने स्वीत, खांकरा, रुद्रप्रयाग में एडिट टनल निर्माण को लेकर तकनीकी सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए एप्रोच रोड का भी निर्माण कार्य होना है।

आइटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड मुम्बई के इस कार्ययोजना के एडमिन हैड रामनारायण ने कहा कि एप्रोच टनल निर्माण को लेकर कंपनी द्वारा विदेश से अतिआधुनिक जंबो ड्रिल मशीन भी विशेष रूप से मंगायी है। स्वीत में 1131 मीटर लंबी, खांकरा में 392 मीटर लंबी और रुद्रप्रयाग बाइपास पुल के समीप 709 मीटर लंबी एडिट टनल (एप्रोच टनल) का निर्माण होना है। प्रोजेक्ट हैड विनय कुमार के दिशा निर्देशन में इन तीनों एडिट टनलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। लगभग दो साल में यह कार्य पूरा हो जाने की भी संभावना है। कटरा से बनीहाल रेल लाइन पर इसी कंपनी ने लगभग तीन किमी लंबी रेल लाइन के लिए मुख्य सुरंग भी बनायी है।

chat bot
आपका साथी