बेड़े में शामिल होने चिरेका निर्मित 500 वां रेल इंजन रवाना

By Edited By: Publish:Sat, 19 Jul 2014 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jul 2014 01:00 AM (IST)
बेड़े में शामिल होने चिरेका निर्मित 500 वां रेल इंजन रवाना

जागरण संवाददाता, आसनसोल : रेलवे बोर्ड (बिजली) सदस्य व पदेन सचिव कुलभूषण ने शुक्रवार को चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना का दौरा किया। दौरा के दौरान कुलभूषण ने वीआइपी सैलून साइडिंग में चिरेका निर्मित 500 वां डब्ल्यूएजी -9 रेल इंजन को भारतीय रेल बेड़े में शामिल करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने चिरेका की ओर से किए गए श्रेष्ठ कार्य की प्रशंसा की।

दौरे के दौरान उन्होंने चिरेका के विभिन्न शाप यथा विद्युत लोका परीक्षण शाप, लोको असेंबली शाप, कर्षण मोटर शाप, व्हील शाप एवं बोगी शाप का निरीक्षण किया। उन्होंने चिरेका में इलेक्ट्रिक लोको उत्पादन की समीक्षा की। साथ ही कर्षण मोटर शाप के अंदर एक नवनिर्मित वातानुकूलित वाइडिंग सेक्शन एवं व्हील शाप में एक सीएनसी एक्सल ग्राइडिंग मशीन का उद्घाटन किया। कुलभूषण ने चिरेका के वरीय अधिकारियों तथा चिरेका स्टॉफ काउंसिल के सदस्यों के साथ चर्चा की एवं संबंधित मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। इस दौरान चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल, श्रीमति स्नेह अग्रवाल, श्रीमति अमिता तायल अध्यक्ष चिरेका महिला कल्याण संगठन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

chat bot
आपका साथी