केंद्र सरकार पूंजीपतियों की, गरीबों से लेना-देना नहीं

रेलपार रेलवे के सेवानिवृत्त इंप्लाई एसोसिएशन के रामकृष्ण डंगाल शाखा का त्रिवार्षिक सम्मेल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 11:36 PM (IST)
केंद्र सरकार पूंजीपतियों की, गरीबों से लेना-देना नहीं
केंद्र सरकार पूंजीपतियों की, गरीबों से लेना-देना नहीं

रेलपार : रेलवे के सेवानिवृत्त इंप्लाई एसोसिएशन के रामकृष्ण डंगाल शाखा का त्रिवार्षिक सम्मेलन सोमवार को रेलपार धाधका रोड, मंगल पांडे सेतु के समीप मिश्रा भवन में हुआ। सम्मेलन में आसनसोल के राम कृष्ण डंगाल शाखा, चांदमारी, महुआ डंगाल, दिपुपाड़ा व मोहिशीला शाखा सहित अन्य शाखाओं के लगभग 150 प्रतिनिधि शामिल थे। सम्मेलन के दौरान एसोसिएशन के मंडल सचिव हीरक चांद ने एसोसिएशन के कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया। इस दौरान हीरक चांद ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह पूंजीपतियों की सरकार, जिसे गरीबों से कोई मतलब नहीं है। सेवानिवृत्त रेल कर्मियों की समस्याओं के बारे में कहा कि उम्मीद कार्ड बनाया गया है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर इसे चालू नहीं किया गया है। जिस मकसद से कार्ड बनाया गया, उसका लाभ नहीं मिल रहा है। कहा कि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार सेवानिवृत्त रेल कर्मियों की पेंशन आधी या बंद कर देगी। रेल प्रशासन सेवानिवृत्त रेल कर्मियों को ई-पास लेने के लिए बाध्य कर रहा है, जो एक बड़ी समस्या है। क्योंकि कर्मी इंटरनेट व मोबाइल चलाना जानते ही नहीं। सेवानिवृत्त कर्मियों को एकसाथ मिलकर इसका विरोध करना चाहिए। इस दौरान फ्रिज डीए को चालू करने, ई-पास के बदले मैन्यूअल पास जारी करने, मंडल रेल अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर बहाल करने, सेवानिवृत्त रेल कर्मियों को पूरी सुविधा देने, सेवानिवृत्त कर्मियों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने आदि की मांग की गई। सम्मेलन का संचालन आरसीएस भाष्कर ने किया। मौके पर एसएस शर्मा, सुखदेव प्रसाद, शिव प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, बीएम तिवारी, एसपी सिंह, केएल भाम्भानी, एसएनपी सिंह, बी पांडे आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी