जागरण एक्सक्लूसिव : रेलवे सुरक्षा बल के 45 इंस्पेक्टरों का तबादला

जागरण संवाददाता आसनसोल रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्व रेलवे के आसनसोल सियालदह ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 06:15 PM (IST)
जागरण एक्सक्लूसिव : रेलवे सुरक्षा बल के 45 इंस्पेक्टरों का  तबादला
जागरण एक्सक्लूसिव : रेलवे सुरक्षा बल के 45 इंस्पेक्टरों का तबादला

जागरण संवाददाता, आसनसोल : रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्व रेलवे के आसनसोल, सियालदह, हावड़ा व मालदह रेल मंडल में लगातार 10 वर्ष तक अपनी सेवा दे चुके रेलवे सुरक्षा बल के 45 इंस्पेक्टरों को पूर्व रेलवे के विभिन्न जगहों में रुटीन प्रक्रिया के तहत स्थानांतरित कर दिया गया।

इस संबंध में पूर्व रेलवे के आइजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एन मिश्रा के ओर से पत्र निर्गत कर दिया गया है। इसमें आसनसोल रेल मंडल के कुल आठ इंस्पेक्टर शामिल हैं। जारी पत्र के अनुसार आसनसोल वेस्ट पोस्ट के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पांडे को हावड़ा मंडल में यात्री सुरक्षा इंस्पेटर के पद पर जबकि आसनसोल रिजर्व कंपनी के इंस्पेक्टर रामजी सिंह को बराचक का प्रभारी बनाया गया है। वहीं आसनसोल ईस्ट पोस्ट के प्रभारी रमेश चंद जोशी को सियालदह मंडल के कोलकाता टर्मिनल, आसनसोल मंडल के अपराध आसूचना विभाग (सीआइबी) के प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह को पैसेंजर सुरक्षा आसनसोल मंडल, इंस्पेक्टर राजेश मंडल को सियालदह मंडल के बालीगंज, अंडाल प्रोपर पोस्ट के प्रभारी सुजीत गांगुली को सेंट्रल पोस्ट मेट्रो, मधुपुर के प्रभारी आशीष कुमार सरकार को हावड़ा रेल मंडल के बर्धमान, जसीडीह के इंस्पेक्टर मानस कुमार मिश्रा को सियालदह मंडल, आसनसोल मंडल में डीआइ सेल के इंस्पेक्टर को सियालदह मेन में भेजा गया है। रेल मंडल के अधीन कार्यरत आठ इंस्पेक्टरों का तबादला रेलवे बोर्ड के नियमानुसार रुटीन प्रक्रिया के तहत किया गया है। जो इंस्पेक्टर मंडल में 10 वर्ष सेवा दे चुके हैं तथा 15 वर्षों तक टुकड़ों में रेल मंडल के विभिन्न जगहों में सेवा दे चुके हैं, नियमानुसार उनका तबादला किया गया है। सभी अधिकारी जुलाई से तबालदा स्थल पर योगदान देंगे।

चंद्रमोहन मिश्रा, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त, आसनसोल रेल मंडल

chat bot
आपका साथी