बगैर टिकट वाले रेल यात्रियों का प्लेटफॉर्म आने से पूर्व बनाए टिकट

जागरण संवाददाता आसनसोल कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉकडा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 May 2021 10:52 PM (IST) Updated:Sun, 30 May 2021 10:52 PM (IST)
बगैर टिकट वाले रेल यात्रियों का प्लेटफॉर्म आने से पूर्व बनाए टिकट
बगैर टिकट वाले रेल यात्रियों का प्लेटफॉर्म आने से पूर्व बनाए टिकट

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन में रेलयात्रियों की संख्या कम होने के कारण कई मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें को रद कर दिया गया है। ऐसे में आसनसोल रेल मंडल का राजस्व कम ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए रविवार को आसनसोल स्टेशन स्थित सीआइटी कार्यालय में टिकट जांच कर्मियों के साथ सीआइटी आउटडोर मलय मजूमदार ने बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कर्मियों से कहा कि बिना टिकट यात्रियों पर नजर रखते हुए जो यात्री बिना टिकट पाए जाते है, उनका टिकट प्लेटफार्म में प्रवेश करने से पहले बनाएं। अनबुक समानों पर नजर रखे व अनबुक वस्तुओं का ऑन द स्पॉट बुकिग की जाए। सीआइटी आउटडोर मलय ने कहा कि डीआरएम सुमित सरकार के कुशल दिशा निर्देश से सभी अधिकारियों, कर्मियों की मेहनत के कारण ही पूर्व रेलवे में आसनसोल पहला स्टेशन है जिसे प्लैटिनम रेटिग मिला है, जो मंडल रेलकर्मियों व उनके परिजनों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने वाणिज्य विभाग के जांच कर्मियों से कहा कि अपनी गति को आगे भी बरकरार रखना है, जिससे आसनसोल रेल मंडल, जोनल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि डीआरएम के कुशल नेतृत्व के कारण कम समय में आसनसोल स्टेशन सहित पूरे मंडल में चौमुखी विकास हुआ है। बैठक में टिकट जांच कर्मी सुबीर राय, तनु दत्ता, देवाशीष चक्रवर्ती, टी राय, डीके विश्वास, प्रेमचंद मुर्मू आदि उपस्थित थे।

साइबर अपराधियों ने व्यवसायी के खाते से उड़ाए 50 हजार : साइबर अपराधियों द्वारा रानीगंज थाना अंतर्गत कॉलेज रोड के व्यवसायी सुनील गुप्ता के अकाउंट से 50 हजार की अवैध निकासी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने आसनसोल साइबर क्राइम विभाग को इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इस प्रकार बीते 24 घंटे में रानीगंज में साइबर क्राइम के दो मामले हो जाने से लोगों में हड़कंप है। रानीगंज थाना के कश्मीरी लेन के बाशिदा व सीए के छात्र दीपिका साहू के अकाउंट से बीते शनिवार को साइबर अपराधियों ने 70 हजार की निकासी कर ली थी। इसके बाद व्यवसायी के खाते में साइबर अपराधियों ने सेंध लगा दी। दीपिका ने रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी