रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण को मिली मंजूरी

-कटिहार-एनजेपी-रानीनगर तक दिसंबर तक पूरा हो जाएगा विद्युतीकरण का कार्य जागरण संवाददाता, ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 07:04 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 07:04 PM (IST)
रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण को मिली मंजूरी
रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण को मिली मंजूरी

-कटिहार-एनजेपी-रानीनगर तक दिसंबर तक पूरा हो जाएगा विद्युतीकरण का कार्य

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : एनएफ रेलवे के अंतर्गत आने वाले ब्राडगेज रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है। एनएफ रेलवे के सीपीआरओ प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीईए) द्वारा दी गई मंजूरी के परिणाम स्वरूप रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण के स्वीकृत कार्य को गति मिल गई है। वर्तमान में भारतीय रेलवे में लगभग 13675 किमी गैर-विद्युतीकृत ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक हैं। जिनमें से 2536 किलोमीटर ब्राडगेज टै्रक एनएफ रेलवे के अंतर्गत आता है।

उन्होंने बताया कि एनएफ रेलवे अंतर्गत कटिहार-मालदा कोर्ट वाया कुमेदपुर स्टेशनों के बीच यानी (101 किमी) विद्युतीकृत किया गया है।

गैर-विद्युतीकृत ट्रैक के शेष हिस्से का विद्युतीकरण कार्य अलग-अलग खंडों में चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बताया गया कि

कार्य दो एजेंसियों के बीच वितरित किया गया है। इनमें रेलवे विद्युतीकरण केंद्र (कोर) द्वारा कटिहार से रानीनगर जलपाईगुड़ी (267 किमी) तक विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है। जबकि रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) द्वारा रानीनगर जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी वाया रंगिया (382 किमी) तक विद्युतीकरण के लिए कार्य किया जा रहा है। न्यू बोगाईगॉंव से कामाख्या वाया ग्वालपाड़ा (175 किमी) और गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ लामडिंग (661 किमी) का कार्य कोर द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। कोर को अनुबंध पहले ही दे दिया गया है। और सभी उपरोक्त हिस्सों में कार्य प्रगति के विभिन्न चरणों में जारी है। लामडिंग से बदरपुर (172 कि.मी.) बदरपुर से करीमगाग -अगरतला-सबरूम-अखौरा तक सभी शाखा लाइनें- सिलचर, जिरीबाम, भैरबी, दुलाबछेरा, महिषासन (5 9 0 किमी) ट्रैक के विद्युतीकरण के लिए मंजूरी दे दी गई है। इसे कोर द्वारा संपन्न किया जाएगा। कटिहार -जोगबानी, बारसोई-राधिकापुर, एकलाखी - बालूरघाट, न्यू जलपाईगुड़ी-न्यू माल - अलीपुरद्वार जंक्शन, न्यू कूचबिहार - बामनहाट, कूचबिहार-गोलकगंज-धुबड़ी, रंगिया -रंगापाड़ा - हारमति - नाहरलगुन, चापरमुख-सिलघाट, सेनचोआ - मैराबाड़ी, मारियानी-फरकटिंग वाया जोरहाट, तिनसुकिया-माकुम-टीरप को विद्युतीकरण के लिए स्वीकृति भी मिल गई है। पूरे काम की वर्तमान स्वीकृत लागत 4,435 करोड़ रुपये है।

chat bot
आपका साथी