अतिक्रमण रोकने के लिए डीएचआर बनवा रहा है प्रोटेक्ट वाल

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तहत चलाए जाने वाली विश्व प्रसिद्ध ट्वॉय ट्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jun 2018 11:06 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jun 2018 11:06 AM (IST)
अतिक्रमण रोकने के लिए डीएचआर बनवा रहा है प्रोटेक्ट वाल
अतिक्रमण रोकने के लिए डीएचआर बनवा रहा है प्रोटेक्ट वाल

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के तहत चलाए जाने वाली विश्व प्रसिद्ध ट्वॉय ट्रेन के ट्रैक के आस-पास होने वाले अतिक्रमण वह अवैध रूप से गाड़ियों की पार्किंग को रोकने के लिए डीएचआर द्वारा प्रोटेक्ट वाल तैयार करना शुरू कर दिया है। दार्जिलिंग मोड़ से डागापुर होते हुए सालबाड़ी व सुकना तक प्रोटेक्ट वाल तैयार किए जाएंगे। डीएचआर सूत्रों के अनुसार एनजेपी से दार्जिलिंग तक का ट्रैक आसपास के इलाकों में इन दिनों अतिक्रमण की चपेट में है। खासकर सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन से लेकर दार्जिलिंग मोड़ तक दंबगों ने कुछ अधिक ही रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। इतना ही नहीं ये दंबग ट्रैक पर ही अपनी गाड़ियों को भी खड़ा कर देते हैं। इससे ट्वॉय ट्रेन का परिचालन प्रभावित होता है। कभी -कभी तो टॉय ट्रेन घंटे भर पटरी पर इसी कारण रुक जाती है। इन सब गतिविधियों को रोकने के लिए डीएचआर ने प्रोटेक्ट वाल बनवाने का निर्णय लिया है। इस बारे में एनएफ रेलवे कटिहार डिवीजन के एडीआरएम पीपी राय ने बताया ट्वॉय ट्रेन का परिचालन बिना किसी गतिरोध के सही ढंग से संचालित हो इसे देखते हुए प्रोटेक्ट वाल तैयार कराने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। डीएचआर के संरक्षण के लिए हर जरूरी कदम हैं। ताकि इसकी लोकप्रियता पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़े।

chat bot
आपका साथी