स्टेशनों पर अब सामेकित सूचना प्रणाली

जागरण संवाददाता सिलीगुड़ी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की लगातार पहल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 10:21 PM (IST)
स्टेशनों पर अब सामेकित सूचना प्रणाली
स्टेशनों पर अब सामेकित सूचना प्रणाली

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की लगातार पहल एनएफ रेलवे द्वारा की जा रही है। इसी के तहत एनएफ रेलवे द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आईपीआईएस (समेकित यात्री सूचना प्रणाली) की स्थापना की जा रही है। अपने नाम के अनुरूप यह उपकरण एक एकल पर्दे पर एकाधिक सूचनाएं प्रदान करती है। स्टेशनों के सभी प्लेटफॉर्मो पर पूरी लंबाई तथा चौड़ाई के अनुसार काफी संख्या में इस तरह के पर्दो की स्थापना की गई है। यह जानकारी सीपीआरओ शुभानन चंदा ने दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रणाली में सेंट्रल डेटा कंट्रोलर, प्लेटफॉर्म डेटा कंट्रोलर, विभिन्न आकार के ट्रू कलर डिसप्ले बोर्ड एवं सीसीटीवी के साथ इनपुट सिग्नल तथा ऑडियो उद्घोषणा प्रणाली समाहित है। एक एकल मल्टीकलर एलईडी डिसप्ले बोर्ड पर एक बार में इस पर ट्रेन नंबर, ट्रेन का नाम, संभावित आने-जाने वाली ट्रेन, ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान तथा एकाधिक ट्रेनों के लिए प्लेटफॉर्म संख्या प्रदर्शीत की जाती है। इस तरह स्टेशन के किसी भी प्लेटफॉर्म के एक कोने में बैठा हुआ कोई भी यात्री सिर्फ एक पर्दे पर देख कर सभी तरह की प्रासंगिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कभी-कभी इन पर्दो पर यात्रियों के लिए वाणिज्यिक, मनोरंजन के कार्यक्रमों तथा अन्य जानकारिया भी प्रदर्शित की जाती है। इस प्रणाली का इस्तेमाल कोच निर्देशिका बोर्ड, प्लेटफॉर्म डिसप्ले बोर्ड इत्यादि के रूप में भी किया जाता है।

एनटीईएस नेटवर्क सर्वर के साथ आईपीआईएस प्रणाली के समेकन के साथ यात्रियों के हितार्थ अब स्टेशनों पर वास्तविक समय ट्रेन की जानकारी प्रदर्शीत की जा सकती है। वर्ष 2020-21 के दौरान नवंबर, 2020 के अंत तक एनएफ रेल में एनटीईएस के साथ 19 आईपीआईएस प्रणाली का समेकन किया गया है।

chat bot
आपका साथी