रेलवे सेटलमेंट में मजाक बना स्वच्छता अभियान

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के रेलवे सेटलमेंट इलाके म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 07:50 PM (IST)
रेलवे सेटलमेंट में मजाक बना स्वच्छता अभियान
रेलवे सेटलमेंट में मजाक बना स्वच्छता अभियान

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के रेलवे सेटलमेंट इलाके में स्वच्छता अभियान मजाक बन कर रह गया है। रेलवे सेटलमेंट में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए दो वर्ष पहले तत्कालीन खड़गपुर रेल मंडल प्रबंधक आर.के. मंगला की की ओर से स्वच्छ खड़गपुर अभियान नामक एक संगठन का गठन किया गया था। संगठन में शामिल रेल अधिकारियों की ओर से विभिन्न जगहों पर जाकर स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया, लेकिन अब रेलवे के स्वास्थ्य विभाग ओर से ही खुद स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया जा रहा है।

रेलवे सेटलमेंट इलाके में ओल्ड सेटलमेंट, धन¨सह मैदान, राम मंदिर रोड में मुख्य सड़कों के किनारे ही कई स्थानों पर कूड़े का ढेर लग रहे हैं। कई सप्ताह तक कूड़े को नहीं उठाया जाता है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक, नीमपुरा, नई खोली, मथुराकाटी, जय¨हदनगर आदि जगहों पर भी स्थित रेल कॉलोनियों में स्वच्छता की स्थिति दयनीय बनी हुई है। रेलवे सेटलमेंट के कई जगहों पर टूटे डस्टबीन हैं। इसकी मरम्मत के लिए भी रेलवे प्रशासन की ओर से कुछ नहीं किया जा रहा है। जैविक के साथ अजैविक कूड़ों को एक साथ फेंकने से गंदगी की समस्या और भी बढ़ रही है। समस्या को ले खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक व जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप तिवारी ने कहा कि रेल कॉलोनियों में स्वच्छता को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से गंभीरतापूर्वक काम किया जा रहा है। कहीं भी गंदगी की शिकायत मिलने पर साफ-सफाई के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश जारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी