Bengal: हावड़ा के प्राथमिल स्कूल में लगी आग, दो महिला शिक्षिका झुलसी; LPG सिलेंडर से हुआ गैस रिसाव

हावड़ा जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार की सुबह आग लग गई। इस दौरान हादसे में दो महिला शिक्षिकाएं झुलस गईं। मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाते समय आग लगी। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। आग लगने का कारण एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव माना जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

By Jagran NewsEdited By: Versha Singh Publish:Thu, 27 Jun 2024 10:52 AM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2024 10:52 AM (IST)
Bengal: हावड़ा के प्राथमिल स्कूल में लगी आग, दो महिला शिक्षिका झुलसी; LPG सिलेंडर से हुआ गैस रिसाव
स्कूल में खाना बनाते समय लगी आग (प्रतीकात्मक फोटो)

HighLights

  • प्राथमिल विद्यालय में लगी आग
  • दो महिला शिक्षिकाएं झुलसी
  • खाना बनाते समय लगी आग

पीटीआई, हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार सुबह मध्याह्न भोजन पकाते समय आग लग जाने से दो महिला शिक्षिकाएं झुलस गईं।

लिलुआ क्षेत्र के भट्टनगर स्थित स्कूल में कुछ छात्र मौजूद थे, लेकिन वे परिसर के दूसरे हिस्से में थे।

पुलिस ने बताया कि दो दमकल गाड़ियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।

प्रधानाध्यापिका तापसी गोस्वामी समेत घायल शिक्षकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे जब आग लगी तो स्कूल में केवल कुछ ही छात्र पहुंचे थे। आग लगने का कारण एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव माना जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- प्रेम संबंध के आरोप में विवाहित महिला को पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल; पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Bolivia Coup Attempt: बोलीविया में तख्तापलट की कोशिश हुई नाकाम, बोलीवियाई सेना के कमांडर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी