Kolkata: राज्यपाल ने जोड़े की पिटाई की घटना पर ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट, अधिकारी बोले- राज्यपाल इस घटना से स्तब्ध हैं

दिनाजपुर के चोपड़ा में एक जोड़े को सरेआम एक व्यक्ति द्वारा छड़ी से पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसे लेकर घमासान मचा हुआ है। इस मामले को लेकर बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सोमवार को एक रिपोर्ट मांगी है। ऐसा दावा किया गया है कि वह TMC का नेता है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Versha Singh Publish:Mon, 01 Jul 2024 04:21 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2024 04:21 PM (IST)
Kolkata: राज्यपाल ने जोड़े की पिटाई की घटना पर ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट, अधिकारी बोले- राज्यपाल इस घटना से स्तब्ध हैं
राज्यपाल ने जोड़े की पिटाई की घटना पर ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट (फाइल फोटो)

HighLights

  • राज्यपाल ने बंगाल में हुई जोड़े की पिटाई को बताया बर्बर
  • सीएम ममता बनर्जी से घटना को लेकर मांगी रिपोर्ट

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में एक जोड़े को सरेआम छड़ी से पीटने की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सोमवार को एक रिपोर्ट मांगी।

अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल इस घटना से स्तब्ध हैं जिसका एक वीडियो सामने आया है तथा उन्होंने इसे बर्बर बताया है। एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने घटना की निंदा की है और मुख्यमंत्री बनर्जी से तुरंत एक रिपोर्ट मांगी है।

शुक्रवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर व्यापक जनाक्रोश के बाद पुलिस ने रविवार को एक मामला दर्ज किया। जागरण इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकता है।

वीडियो में जोड़े की बांस के एक डंडे से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे व्यक्ति की पहचान ताजमुल उर्फ जेसीबी के रूप में की गई है।

ऐसा दावा किया गया है कि वह स्थानीय तृणमूल कांग्रेस का नेता है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित लड़के और लड़की के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध थे जिसके कारण उन्हें एक ‘कंगारू कोर्ट’ (अवैध अदालत) के निर्देश पर सरेआम पीटा गया।

यह भी पढ़ें- Parliament Session: 'सनातन था, है और रहेगा', अनुराग ठाकुर के बयान पर स्पीकर ने पूछा-क्या इससे आपको कोई आपत्ति है?

यह भी पढ़ें- Amit Shah on New Criminal Laws: क्यों लाए गए नए आपराधिक कानून, क्या है इसकी मंशा; अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद बताया

chat bot
आपका साथी