Lok Sabha Election: भाजपा ने पुलिस अधिकारी पर EVM बदलने की कोशिश का लगाया आरोप, कहा- 25 मई को मतदान समाप्त होने के बाद...

अमित मालवीय ने अपने इंटरनेट मीडिया हैंडल पर बंगाल के बांकुड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर पुलिस की मदद से छठे चरण में 25 मई को मतदान समाप्त होने के बाद बिष्णुपुर केजी इंजीनियरिंग कालेज के स्ट्रांग रूम का दरवाजा तोड़कर सीसीटीवी कैमरा हटाकर ईवीएम बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा उम्मीदवार सौमित्र खां ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari Publish:Mon, 27 May 2024 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2024 09:37 PM (IST)
Lok Sabha Election: भाजपा ने पुलिस अधिकारी पर EVM बदलने की कोशिश का लगाया आरोप, कहा- 25 मई को मतदान समाप्त होने के बाद...
भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख व बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने अपने इंटरनेट मीडिया हैंडल पर बंगाल के बांकुड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर पुलिस की मदद से छठे चरण में 25 मई को मतदान समाप्त होने के बाद बिष्णुपुर केजी इंजीनियरिंग कालेज के स्ट्रांग रूम का दरवाजा तोड़कर सीसीटीवी कैमरा हटाकर ईवीएम बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा उम्मीदवार सौमित्र खां ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

वहीं सौमित्र खां ने आरोप लगाया कि इस साजिश में केंद्रीय बल के जवान भी शामिल थे। पुलिस ने भारी पैसे के बदले केंद्रीय बल के जवान को इस साजिश में शामिल किया था।

'अपनी हार का पूरा यकीन इसलिए EVM पर लगा रहे आरोप'

दूसरी ओर तृणमूल उम्मीदवार व उनकी पूर्व पत्नी सुजाता मंडल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सौमित्र ने कल स्ट्रांग रूम देखने के बाद भी ऐसी कोई शिकायत नहीं की। आज, जब उन्हें अपनी हार का पूरा यकीन है, तो वे इससे बचने के लिए ये झूठे आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: अंतिम चरण से पहले सीएम ममता ने CAA, NRC और UCC पर चला दांव; INDI गठबंधन के लिए रखीं ये तीन शर्त

chat bot
आपका साथी