हावड़ा स्टेशन से आरपीएफ ने 36 किलोग्राम चांदी के साथ आभूषण व्यवसायी सहित दो को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से राजधानी एक्सप्रेस से अवैध रूप से चांदी लेकर हावड़ा आया था। हावड़ा स्टेशन पर उतरने के बाद दोनों माल लेकर बाहर निकलने में कठिनाई महसूस कर रहा था जिसके कारण वह काफी देर तक स्टेशन पर ही बैठा रह गया।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 09:41 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 09:41 AM (IST)
हावड़ा स्टेशन से आरपीएफ ने 36 किलोग्राम चांदी के साथ आभूषण व्यवसायी सहित दो को पकड़ा
चांदी के साथ आभूषण व्यवसायी सहित दो को पकड़ा

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। पूर्व रेलवे अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने हावड़ा स्टेशन से 36 किलोग्राम चांदी के बार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दोनों को मंगलवार देर रात चांदी के साथ पकड़ा गया। इनमें एक आभूषण की दुकान का मालिक है जबकि दूसरा उसका कर्मचारी है। इनमें महानगर के गिरीश पार्क इलाके में आभूषण दुकान के मालिक सत्यव्रत घोष एवं उसका कर्मचारी सुब्रत हाजरा है।

बताया गया कि दोनों उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से राजधानी एक्सप्रेस से अवैध रूप से चांदी लेकर हावड़ा आया था। हावड़ा स्टेशन पर उतरने के बाद दोनों माल लेकर बाहर निकलने में कठिनाई महसूस कर रहा था, जिसके कारण वह काफी देर तक स्टेशन पर ही बैठा रह गया। इसके बाद आरपीएफ जब देर रात स्टेशन पर गश्त कर रही थीं तो दोनों पर नजर पडऩे व संदिग्ध हरकत दिखाई देने पर पूछताछ की। इसमें वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया जिसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 36 किलोग्राम वजन के चांदी के कई बार बरामद किया गया।

आरपीएफ के अनुसार, जब्त चांदी का अनुमानित मूल्य करीब 24 लाख रुपये है। दोनों आरोपित इस चांदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को आरपीएफ ने दोनों को कोर्ट में पेश किया।

गौरतलब है कि जीएसटी की चोरी के लिए अक्सर कुछ आभूषण व्यापारियों व इस कारोबार से जुड़े लोगों द्वारा इस प्रकार का काम किया जाता है। कुछ दिन पहले भी आरपीएफ ने हावड़ा स्टेशन के न्यू कंपलेक्स से 15 किलोग्राम चांदी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया था। 

chat bot
आपका साथी