West Bengal: टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष का दावा, 2036 में ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी होंगे बंगाल के सीएम

West Bengal तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने ममता सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी 2036 में बंगाल के मुख्यमंत्री होंगे।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 02 May 2022 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2022 08:48 PM (IST)
West Bengal: टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष का दावा, 2036 में ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी होंगे बंगाल के सीएम
टीएमसी प्रवक्ता का दावा, 2036 में ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी होंगे बंगाल के सीएम। फाइल फोटो

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। राजनीति में हर पल, हर घंटे स्थितियां बदलती हैं। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता कुणाल घोष ने 14 वर्ष बाद क्या होगा, इसकी भविष्यवाणी सोमवार को कर दी। ममता सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी 2036 में बंगाल के सीएम होंगे। टीएमसी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर कुणाल ने सबसे पहले इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद पत्रकार वार्ता में बंगाल के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर अभिषेक बनर्जी के नाम की घोषणा कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के रूप में ज्योति बसु का रिकार्ड तोड़ देंगी। अभिषेक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले समारोह में 2036 में वह अभिभावक के तौर पर मौजूद रहेंगी। गौरतलब है कि बसु करीब 23 साल तक लगातार बंगाल के मुख्यमंत्री रहे।

भाजपा ने साधा निशाना

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कुणाल घोष के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इसे चाटुकारिता कहा जाता है। जिस तरह से लोगों की हत्याएं की जा रहीं हैं, महिलाओं से दुष्कर्म किया जा रहा है, उससे वह दिन दूर नहीं है, जब लोग ममता सरकार को हमेशा के लिए विदाई दे देंगे।

दो मई को मां, माटी, मानुष दिवस के रूप में मनाएगी ममता सरकार

बंगाल में दो मई को तृणमूल कांग्रेस ‘मां, माटी, मानुष’ दिवस के रूप में पालन करेगी। साल 2021 के विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी ने भाजपा को करारी शिकस्त देते हुए 294 सीटों वाली विधानसभा में 215 सीटों पर जीत हासिल की थी और जबकि भाजपा को मात्र 77 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा चुनाव की जीत की पहली वार्षिकी पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज के दिन को वह ‘मां, माटी, मानुष’ को समर्पित करते हैं और सभी से आह्वान करते हैं कि आज के दिन को मां, माटी, मानुष के दिवस के रूप में पालन किया जाए। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने जय बांग्ला और जय हिंद का नारा भी दिया है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में भाजपा ने ममता बनर्जी को करारी चुनौती दी थी, लेकिन ममता बनर्जी ने चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त दी थी। यह चुनाव राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना गया था और इससे ममता बनर्जी का कद काफी बढ़ गया था।

लोकतंत्र में लोगों की शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं: ममता

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जीत की पहली सालगिरह पर ट्वीट किया, पिछले साल इसी दिन बंगाल के लोगों ने देश के शासकों के अहंकार के खिलाफ अपना अदम्य साहस दिखाया था। इसलिए मैं उनकी आभारी हूं. ‘मां, माटी, मानुष’ ने उस दिन पूरी दुनिया को दिखा दिया कि लोकतंत्र में मनुष्य की शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। हमें एक वास्तविक राष्ट्र के निर्माण के लिए अपने प्रयासों को जारी रखना चाहिए, क्योंकि हमें कई लड़ाइयां लडऩी और जीतनी हैं। आज का दिन मैं ‘मां, माटी, मानुष’ को समर्पित करती हूं और सभी से मेरा आह्वान है कि आज से इस दिन को ‘मां, माटी, मानुष दिवस’ कहें। जय हिंद, जय बांग्ला।

chat bot
आपका साथी