सिग्नल फेल होने से तीन घंटे ठप रहा ट्रेनों का संचालन

आए दिन विभिन्न समस्याओं के चलते सियालदह डिवीजन में ट्रेनों का संचालन बाधित होना आम बात हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Apr 2019 02:00 PM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 02:00 PM (IST)
सिग्नल फेल होने से तीन घंटे ठप रहा ट्रेनों का संचालन
सिग्नल फेल होने से तीन घंटे ठप रहा ट्रेनों का संचालन

जागरण संवाददाता, कोलकाता : आए दिन विभिन्न समस्याओं के चलते सियालदह डिवीजन में ट्रेनों का संचालन बाधित होना आम बात हो गई है। इस बार ऑफिस टाइम पर श्यामनगर स्टेशन में सिग्नल सिस्टम फेल हो जाने से ट्रेनों का संचालन तीन घंटे के लिए ठप हो गया। इस कारण 6 जोड़ी लोकल ट्रेनों को रद करना पड़ा जबकि 40 लोकल ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं। मेल/एक्सप्रेस ट्रेन सेवा भी बाधित रही। तीन घंटे बाद सिग्नल सिस्टम को दुरुस्त कर ट्रेन संचालन सामान्य किया गया। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 7.24 बजे बैरकपुर-नैहट्टी सेक्शन में श्यामनगर स्टेशन पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर पर एक कौवा गिर पड़ा जिससे तेज धमाके के साथ चारों रेलवे लाइन की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इसके चलते वहां लगा सिग्नल सिस्टम भी फेल हो गया और उक्त सेक्शन में ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। इसके चलते 6 जोड़ी लोकल ट्रेनों को रद करना पड़ा जबकि अप लाइन पर हजारदुआरी, मां तारा और मैत्री एक्सप्रेस तथा डाउन लाइन पर पूर्वाचल एक्सप्रेस समेत 5 मेल/एक्सप्रेस बीच रास्ते में रुकी रहीं। सूचना पर पहुंची इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद तकनीकी खराबी दूर कर सुबह 10.17 बजे उक्त रूट पर ट्रेनों का संचालन सामान्य कराया। समस्या के चलते 40 लोकल ट्रेनें (18 अप-22 डाउन) घंटों विलंब से चलीं। उधर, ऑफिस टाइम पर एकाएक ट्रेन संचालन बाधित हो जाने से सियालदह समेत विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही।

chat bot
आपका साथी