America China Relations: अमेरिका ने की चीन की निंदा, महिला अधिकार कार्यकर्ताओं की तत्काल रिहाई का किया आह्वान

अमेरिका ने चीन की सख्त निंदा करते हुए स्वतंत्र पत्रकार और महिला अधिकार कार्यकर्ता हुआंग ज़ुएकिन (सोफिया हुआंग) के साथ ही श्रम अधिकार कार्यकर्ता वांग जियानबिंग को तुरंत रिहा करने की बात कही है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि चीन की इस तरह की बातें नागरिकों को डराने और चुप कराने के लगातार प्रयासों को दिखाता है।

By Jagran NewsEdited By: Versha Singh Publish:Wed, 19 Jun 2024 08:13 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2024 08:13 AM (IST)
America China Relations: अमेरिका ने की चीन की निंदा, महिला अधिकार कार्यकर्ताओं की तत्काल रिहाई का किया आह्वान
महिला अधिकार कार्यकर्ताओं की तत्काल रिहाई का किया आह्वान

HighLights

  • अमेरिका ने की चीन की कड़ी निंदा
  • अमेरिका ने की स्वतंत्र पत्रकार को रिहा करने की अपील

एएनआई, वाशिंगटन, डीसी (अमेरिका)। अमेरिका ने स्वतंत्र पत्रकार और महिला अधिकार कार्यकर्ता हुआंग ज़ुएकिन (सोफिया हुआंग) के साथ ही श्रम अधिकार कार्यकर्ता वांग जियानबिंग को दी गई अन्यायपूर्ण सजा की निंदा की और बीजिंग से दोनों कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा करने की अपील की है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा, हम पीआरसी से हुआंग और वांग के साथ-साथ उनकी मौलिक स्वतंत्रता का प्रयोग करने के लिए अन्यायपूर्ण तरीके से हिरासत में लिए गए अन्य व्यक्तियों को तुरंत रिहा करने का आग्रह करते हैं।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा, हम पीआरसी से आग्रह करते हैं कि वह हुआंग और वांग को तुरंत रिहा करे, साथ ही उन अन्य व्यक्तियों को भी रिहा करे जिन्हें अपनी मौलिक स्वतंत्रता का प्रयोग करने के लिए अन्यायपूर्ण तरीके से हिरासत में लिया गया है।

मैथ्यू ने आगे कहा कि चीन की इस तरह की बातें नागरिकों को डराने और चुप कराने के लगातार प्रयासों को दिखाता है।

इसके साथ ही अमेरिकी विदेश विभाग ने चीन से अभिव्यक्ति और निष्पक्ष न्याय जैसी स्वतंत्रता सहित मानवाधिकारों का सम्मान करने के अपने वादों को कायम रखने का आग्रह किया।

लबी प्री ट्रायल की हिरासत के बाद सुनाई सजा

चीन की सरकार ने लंबी प्री-ट्रायल हिरासत और पत्रकारों या जनता के लिए बंद एक गुप्त मुकदमे के बाद हुआंग को पांच साल की कैद और वांग को तीन साल और छह महीने की कैद की सजा सुनाई।

इसके अलावा, अमेरिकी विदेश विभाग ने चीन से मानवाधिकारों का सम्मान करने के अपने वादों को कायम रखने का आग्रह किया, जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और निष्पक्ष सुनवाई की गारंटी शामिल है।

बयान में कहा गया कि हम पीआरसी से अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और निष्पक्ष सुनवाई की गारंटी सहित सभी व्यक्तियों के मानवाधिकारों का सम्मान करने का आह्वान करते हैं।

मीटू आंदोलन में लिया था हिस्सा

हुआंग ने चीन में #MeToo आंदोलन के दौरान यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट करने के लिए पीड़ितों का एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाया था। वॉयस ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार, हुआंग ने उन सर्वेक्षणों को साझा किया जिनमें कहा गया था कि विश्वविद्यालयों और कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न एक चिंता का विषय था।

हुआंग को 2019 में हांगकांग में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया था। वहीं वांग की बात करें तो वॉयस ऑफ अमेरिका के अनुसार, वांग 2014 से श्रमिकों के अधिकारों और विकलांग लोगों के लिए वकील रहे हैं।

यह भी पढ़ें- US Heat Wave: अमेरिका में भीषण गर्मी ने तोड़ा करीब 67 सालों का रिकॉर्ड, पारा 45 डिग्री के पार; करोड़ों लोगों के लिए स्वास्थ्य अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें- Los Angeles: बदमाशों ने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट को बंदूक दिखाकर लूटा, राष्ट्रपति बाइडन के कैलिफोर्निया दौरे के दौरान हुआ कांड

chat bot
आपका साथी