हाईस्पीड ट्रेन के लिए समुद्र में सुरंग बना रहा चीन, जानिए किस स्‍पीड से चलेगी

हाई स्पीड ट्रेन के लिए चीन समुद्र के अंदर पहली सुरंग बनाने जा रहा है। इसके तैयार होने के बाद 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन से डेढ़ घंटे की दूरी मात्र आधे घंटे में तय की जा सकेगी।

By TaniskEdited By: Publish:Fri, 23 Nov 2018 08:37 PM (IST) Updated:Fri, 23 Nov 2018 09:09 PM (IST)
हाईस्पीड ट्रेन के लिए समुद्र में सुरंग बना रहा चीन, जानिए किस स्‍पीड से चलेगी
हाईस्पीड ट्रेन के लिए समुद्र में सुरंग बना रहा चीन, जानिए किस स्‍पीड से चलेगी

बीजिंग, प्रेट्र । झीजियांग प्रांत में हाई स्पीड ट्रेन के लिए चीन समुद्र के अंदर पहली सुरंग बनाने जा रहा है। इस ट्रैक के तैयार होने के बाद 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली हाई स्पीड ट्रेन से डेढ़ घंटे की दूरी मात्र आधे घंटे में तय की जा सकेगी।

इफे न्यूज के मुताबिक, परियोजना के दौरान समुद्र के अंदर के 16.2 किमी क्षेत्रफल वाले इलाके में 70 किमी रेल लाइन का नेटवर्क बिछाया जाएगा। यह दो शहरों निंग्बो और झाऊशान को जोड़ेगा।

दरअसल, शंघाई के दक्षिण में बसे झीजियांग चीन का पहला ऐसा इलाका था, जहां पर हाई स्पीड रेल लाइन का निर्माण किया गया था। मौजूदा समय में पूरे विश्व का 60 फीसद (25,000 किमी) हाई स्पीड रेल लाइन नेटवर्क अकेले चीन में है।

दुनिया में सबसे तेज 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले बीजिंग-शंघाई जैसे हाई स्पीड रेल नेटवर्क के साथ हांगकांग और राष्ट्रीय रेल नेटवर्क के बीच चलने वाली हाई स्पीड ट्रेनें चीन के बुनियादी ढांचे के विकास की कहानी खुद कहती हैं।

chat bot
आपका साथी