Israel Hamas War: रूस ने अपने नागरिकों के लिए जारी की चेतावनी, इजरायल और फलस्तीन न जाने की दी सलाह

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध को देखते हुए रूस ने अपने नागरिकों के लिए इजरायल लेबनान जॉर्डन और फलस्तीन के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए चेतावनी जारी की है। रूस ने इन देशों में अपने नागरिकों को यात्रा न करने की सलाह दी है। मालूम हो कि हमास के हमले में अब तक 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है।

By AgencyEdited By: Publish:Fri, 20 Oct 2023 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 20 Oct 2023 11:16 PM (IST)
Israel Hamas War: रूस ने अपने नागरिकों के लिए जारी की चेतावनी, इजरायल और फलस्तीन न जाने की दी सलाह
रूस ने अपने नागरिकों को युद्ध ग्रस्त देश नहीं जाने की दी सलाह। फाइल फोटो।

HighLights

  • रूस ने अपने नागरिकों के लिए जारी की यात्रा एडवाइजरी
  • हमास के हमले में 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत

एएफपी, मास्को। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, हमास के हमले में अब तक 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई में 4,137 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। इस बीच, रूस ने अपने नागरिकों के लिए इजरायल, लेबनान, जॉर्डन और फलस्तीन के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए चेतावनी जारी की है। रूस ने इन देशों में अपने नागरिकों को यात्रा न करने की सलाह दी है।

रूसी विदेश मंत्रालय ने जारी की चेतावनी

रूसी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मध्य पूर्व में स्थिति काफी तनातनी और गंभीर बनी हुई है। युद्ध के कारण हताहतों और घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंत्रालय ने चेतावनी दी कि हम सभी से निवेदन करते हैं कि रूसी नागरिक इजरायल, लेबनान, जॉर्डन और फलस्तीन की यात्रा करने से बचें।  

1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत

मालूम हो कि सात अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर अचानक से हमला कर दिया, जिसके बाद से ही यरुशलम लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। वहीं, हमास के हमले में कम से कम 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है। मरने वालों में सबसे अधिक नागरिक शामिल हैं। वहीं, इजरायल ने कहा कि हमले वाले क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल करने से पहले इजरायली सेना ने हमास के 1500 लड़ाके को मार गिराए हैं।  

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: इजरायली हवाई हमलों के खिलाफ विश्व भर में प्रदर्शन, एक सुर में फलस्तीन हिंसा रोकने की मांग

इजरायली हमलों में  4,137 फलस्तीनियों की मौत

वहीं, गाजा में हमास स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमास के हमलों के जवाबी कार्रवाई में इजरायल गाजा पट्टी पर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इजरायली बमबारी में कम से कम 4,137 फलस्तीनियों की मौत हुई है, जिसमें अधिकतर नागरिक हैं।

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: इजरायली बमबारी में 900 वर्ष पुराना चर्च जमींदोज, गाजा के सैकड़ों ईसाइयों व मुस्लिमों ने ले रखी थी शरण

chat bot
आपका साथी