Tulsi Shaligram Vivah 2022: इंदौर के मंदिर में स्थापित है नेपाल की गंडकी नदी से लाये गए 12,500 शालिग्राम
Tulsi Shaligram Vivah इंदौर के श्री श्री विद्याधाम मंदिर परिसर में नेपाल की गंडकी नदी से लाये गए 12 हजार 500 शालिग्राम स्थापित हैं। यह अपनी तरह का दूसरा और राज्य का एकमात्र मंदिर है। ऐसा पहला मंदिर जम्मू के रघुनाथ मंदिर परिसर में स्थित है।
By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Fri, 04 Nov 2022 02:48 PM (IST)
इंदौर, जागरण आनलाइन डेस्क। Tulsi Shaligram Vivah 2022: जहां भगवान शिव की पूजा लिंग के रूप में की जाती है, वहीं भगवान विष्णु की शालिग्राम के रूप में पूजा की जाती है। शहर के एरोड्रम रोड पर स्थित श्री श्री विद्याधाम मंदिर परिसर राज्य का एकमात्र मंदिर है जहां पर नेपाल की गंडकी नदी से लाये गए 12 हजार 500 शालिग्राम स्थापित हैं।
हर साल होता है शालिग्राम-तुलसी विवाह
यहां प्रतिदिन इनका पंचामृत अभिषेक किया जाता है, इसके साथ ही पांच बार भोग भी लगाया जाता है। देवप्रबोधिनी एकादशी पर हर साल रीति-रिवाजों के साथ शालिग्राम-तुलसी विवाह भी किया जाता है।
जम्मू के मंदिर में है 1.25 लाख शालिग्राम पत्थर
श्री विद्याधाम आश्रम के ट्रस्टियों के अनुसार, यह अपनी तरह का दूसरा और राज्य का एकमात्र मंदिर है। ऐसा पहला मंदिर जम्मू के रघुनाथ मंदिर परिसर में स्थित है। जम्मू के मंदिर में 1.25 लाख शालिग्राम पत्थर हैं और इंदौर के मंदिर में साढ़े 12 हजार शालिग्राम हैं।