Move to Jagran APP

Bhopal: 55 वर्षीय मरीज को मिली पीएम श्री एयर एम्बुलेंस की सुविधा, बेहतर इलाज के लिए ले जाया गया भोपाल

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक बीमार व्यक्ति को पीएम श्री एयर एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की गई। मिली जानकारी के अनुसार गोविंद लाल तिवारी को दिल का दौरा पड़ने पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया था। बाद में जब उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस की सहायता से भोपाल ले जाया गया।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 26 Jun 2024 01:43 PM (IST)
Hero Image
रीवा के बीमार व्यक्ति को एयर एम्बुलेंस से पहुंचाया गया भोपाल (फोटो- सोशल मीडिया)
एएनआई, रीवा (मध्य प्रदेश)। रीवा जिले के 55 वर्षीय मरीज गोविंद लाल तिवारी राज्य में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस की सुविधा पाने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी।

देवतालाब के पास जुड़मनिया मुरली गांव निवासी तिवारी को 23 जून की रात दिल का दौरा पड़ने पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रीवा में भर्ती कराया गया था। बाद में जब उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया।

बेहतर इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से भेजा गया भोपाल

सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों और जिला प्रशासन की मदद से उन्हें राज्य सरकार की प्रमुख पहल 'पीएम श्री एयर एम्बुलेंस' सुविधा से एयरलिफ्ट किया गया और बेहतर इलाज के लिए भोपाल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है।

पहली बार किसी पीड़ित को मिली एयर एम्बुलेंस की सुविधा

सुपरस्पेशलिटी अस्पताल रीवा के अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव ने एएनआई को बताया, यह बहुत खुशी की बात है कि हमने 24 जून की शाम को पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सुविधा के तहत एक मरीज को यहां से भोपाल रेफर किया। मरीज को 23 जून की रात को दिल का दौरा पड़ने और सीने में दर्द होने के बाद यहां भर्ती कराया गया था। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और पूरी रात यहां रखा गया लेकिन उनकी स्वास्थ्य स्थिति में कोई सुधार नहीं होने के कारण, हमने उन्हें एयर एम्बुलेंस से भोपाल रेफर कर दिया।

डॉक्टर ने बताया कि मरीज की पहचान गोविंद लाल तिवारी के रूप में हुई है। वह देवतालाब इलाके का रहने वाला है और उसकी उम्र करीब 55 साल है। जब मरीज को यहां से रेफर किया गया तो उसकी हालत गंभीर थी और एयर एंबुलेंस सुविधा के तहत हमने उसे जल्द से जल्द रेफर करने की कोशिश की। यह पहली बार था जब हम एयर एंबुलेंस सुविधा का लाभ उठा रहे थे, इसलिए कई तरह की प्रक्रियाएं अपनाई गईं और हमने मरीज को 24 जून की शाम को यहां से भोपाल भेज दिया।

उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों से अनुमति प्राप्त करने के बाद मरीज को अस्पताल से एम्बुलेंस के माध्यम से चुरटा एयरपोर्ट ले जाया गया। इसके बाद वेंटिलेटर, मॉनिटर, डॉक्टर नरसिंह के स्टाफ और सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित एयर एम्बुलेंस वहां पहुंची और मरीज को एयरलिफ्ट कर भोपाल लाया गया। मरीज का भोपाल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है।

मरीज को पड़ा था दिल का दौरा

वहीं मरीज की बहन सुनीता देवी ने बताया कि मेरे भाई को 23 जून की रात दिल का दौरा पड़ा था। उसे यहां रीवा के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हम उसे बेहतर इलाज के लिए भोपाल ले जाना चाहते थे। इसके बाद हमें राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सुविधा का लाभ मिला।

उन्होंने कहा, हम अपने भाई को बिना किसी खर्च के इलाज के लिए तुरंत भोपाल ले जा सके। इस सुविधा के लिए मैं मध्य प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का आभार व्यक्त करती हूं। जिला प्रशासन ने तुरंत सारी व्यवस्थाएं कीं और हमें भोपाल भेजने की व्यवस्था की।

मध्य प्रदेश सरकार ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों और दुर्घटनाओं एवं प्राकृतिक आपदाओं में गंभीर रूप से घायल होने वाले किसी भी व्यक्ति को पीएम श्री एयर एम्बुलेंस की सुविधा निःशुल्क प्रदान की है।

आयुष्मान कार्ड धारक मरीज गोविंद लाल तिवारी ने इस सुविधा का लाभ उठाया।

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi: 'सरकार के पास शक्ति, लेकिन विपक्ष भी देश की आवाज है', स्पीकर चुने जाने पर बिरला से बोले राहुल गांधी

यह भी पढ़ें- आखिरकार राहुल गांधी ने छोड़ दी अपनी सफेद टी-शर्ट! विपक्ष का नेता बनते ही लौटा कुर्ता-पजामा वाला पुराना अंदाज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।