Move to Jagran APP

MP Excise Officers Transferred: राज्य में 76 आबकारी अधिकारियों के किए गए तबादले, जानें किसे कहां किया नियुक्त

राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग ने दो अपर आबकारी आयुक्त चार सहायक आबकारी आयुक्त और 70 सहायक जिला आबकारी अधिकारियों सहित कुल 76 आबकारी अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें दो अपर आबकारी आयुक्त में राजेश हेनरी को राज्य स्तरीय उड़नदस्ता मुख्यालय ग्वालियर भोपाल से हटाकर उनके स्थान पर वीरेंद्र सक्सेना को मुख्यालय ग्वालियर से राज्य स्तरीय उड़नदस्ता भोपाल नियुक्त किया है।

By Jagran News Edited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 18 Feb 2024 06:21 AM (IST)
Hero Image
76 आबकारी अधिकारियों के राज्य में किए तबादले (फाइल फोटो)
जेएनएन, भोपाल। MP Excise Officers Transferred: राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग ने दो अपर आबकारी आयुक्त, चार सहायक आबकारी आयुक्त और 70 सहायक जिला आबकारी अधिकारियों सहित कुल 76 आबकारी अधिकारियों के तबादले किए हैं।

दो अपर आबकारी आयुक्त में राजेश हेनरी को राज्य स्तरीय उड़नदस्ता मुख्यालय ग्वालियर भोपाल से हटाकर उनके स्थान पर वीरेंद्र सक्सेना को मुख्यालय ग्वालियर से राज्य स्तरीय उड़नदस्ता भोपाल पदस्थ किया गया है।

इन्हें हटाया व नियुक्त किया गया

ऐसे ही सहायक आबकारी आयुक्तों में अजय शर्मा को प्रभारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता भोपाल से मुख्यालय ग्वालियर, डॉ. प्रमोद कुमार झा को प्रभारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता सागर से संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर, यशवंत कुमार धनौरा को कार्यालय आबकारी आयुक्त मुख्यालय ग्वालियर से प्रभारी उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता भोपाल और आलोक कुमार खरे को सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय संभागीय उड़नदस्ता भोपाल से तबादला कर प्रभारी उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रीवा में नियुक्त किया गया है।

66 अन्य सहायक अधिकारियों के किए तबादले

वहीं सहायक जिला आबकारी अधिकारियों में रामजी पांडेय को जबलपुर से प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी मंडला, सीमा सक्सेना को प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्योपुर से गुना, संतोष कुमार सिंह को उमरिया से प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी पन्ना और गोपाल राठौर को सहायक जिला आबकारी अधिकारी जिला धार से तबादला कर प्रभारी जिला आबकारी जिला उमरिया पदस्थ किया है। वहीं 66 अन्य सहायक जिला आबकारी अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।