Move to Jagran APP

MP News: एमपी में 3 बच्चों के साथ बांध में कूदा शख्स, 2 बच्चों की डूबने से हुई मौत; पुलिस कर रही है मामले की जांच

एमपी के खरगोन जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है।एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या का कदम उठाया।व्यक्ति ने यह कदम अकेले नहीं बल्कि अपने दो बेटे और एक बेटी के साथ यह कदम उठाया और अपने तीन बच्चों के साथ बांध में कूद गया। इस खतरनाक कदम में व्यक्ति के दोनों बेटों की जान चली गई जबकि बेटी को बचा लिया गया है।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 20 Nov 2023 03:48 PM (IST)
Hero Image
40 वर्षीय व्यक्ति ने 3 बच्चों के साथ बांध में कूदा (प्रतीकात्मक फोटो)
पीटीआई, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पारिवारिक विवाद के कारण 40 वर्षीय एक व्यक्ति कथित तौर पर अपने तीन बच्चों के साथ बांध में कूद गया। व्यक्ति के बांध में कूदने के बाद उसके दो बच्चे बांध में डूब गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर कुंदा नदी पर स्थित तोरण बांध पर हुई।

खरगोन कोतवाली प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि शहजाद ने दोपहर में अपने 4 और 7 साल के दो बेटों और 8 साल की बेटी के साथ बांध के पानी में छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने शहजाद और उसकी बेटी को बचा लिया जबकि दोनों बेटे डूब गए।

पुलिस कर रही है मामले की जांच 

अधिकारी ने बताया कि शहजाद करीब एक सप्ताह पहले दूसरी लड़की का पिता बना। खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरूणेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के कारण यह कदम उठाने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- MP: ग्वालियर में दिनदहाड़े युवती का अपहरण, नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम; CCTV का वीडियो आया सामने

यह भी पढ़ें- Mandsaur News: सिलेंडर से रातभर लीक हुई गैस, सुबह चिंगारी से हुआ जबरदस्त ब्लास्ट; एक युवक घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।