Move to Jagran APP

बोरवेल दुर्घटना पर कमिश्नर ने की कार्रवाई, लापरवाह सहायक यंत्री और जनपद सीईओ को किया निलंबित

सिंगरौली जिले के ग्राम कसर में बोरवेल में गिरने से तीन वर्षीय बालिका सौम्या की दुखद मौत हो गई। इस मामले में कमिश्नर बीएस जामोद ने लोकस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री मोहनलाल पटेल उपखंड देवसर और जनपद पंचायत चितरंगी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्तमान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर जिला रीवा हरिश्चंद्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिया है।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Tue, 30 Jul 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
सिंगरौली में तीन साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने से मौत ।
जागरण न्यूज नेटवर्क, रीवा। गत दिवस सिंगरौली जिले के ग्राम कसर में बोरवेल में गिरने से तीन वर्षीय बालिका सौम्या की दु:खद मौत हो गई।

इस मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर कमिश्नर बीएस जामोद ने लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री मोहनलाल पटेल उपखंड देवसर जिला सिंगरौली तथा जनपद पंचायत चितरंगी के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्तमान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिरमौर जिला रीवा हरिश्चंद्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

असत्य प्रमाण पत्र देने पर कमिश्नर ने की कार्रवाई

शासन द्वारा अनुपयोगी बोरवेल बंद करने के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने तथा शासन को बिना तथ्यों का प्रमाणीकरण किया बोरवेल के संबंध में असत्य प्रमाण पत्र देने पर कमिश्नर ने यह कार्रवाई की है।

निलंबन अवधि में पटेल का मुख्यालय कार्यालय, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला सिंगरौली किया गया है, इसी प्रकार द्विवेदी का मुख्यालय जिला पंचायत रीवा किया गया है। नियमानुसार इन दोनो को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह कार्रवाई कलेक्टर सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।

यह भी पढ़ेंः

MP News: डिंडौरी में तीन वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास, कुरकुरे देने के बहाने आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।