Move to Jagran APP

आजादी का अमृत महोत्सव पर एक बड़ी सौगात; भोपाल में अब घर-घर पहुंचेगा ईंधन, नहीं लगेगी पेट्रोल पंप पर कतार

Azadi Ka Amrit Mahotsav भोपाल जैसे शहर में रिपोज पे को लांच करने का मुख्य मकसद छोटे शहरों में बैंकिंग और अन्य वित्तीय संस्थानों की सेवाओं से वंचित लोगों तक अत्याधुनिक वित्तीय उत्पादों को पहुंचाना है। इससे कैशलेस इकोनामी के चलन को बढ़ावा मिलेगा।

By Priti JhaEdited By: Updated: Mon, 15 Aug 2022 01:04 PM (IST)
Hero Image
आजादी का अमृत महोत्सव पर एक बड़ी सौगात; भोपाल में अब घर-घर पहुंचेगा ईंधन
भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। ईंधन की महंगाई से पूरा देश परेशान है। आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर राजधानी को एक बड़ी सौगात मोबाइल फ्यूल पंप के रूप में मिली है। इससे ईंधन के लिए पेट्रोल पंप में लाइन लगाने की समस्या से आजादी मिल जाएगी। ऐसे में थोड़ी बहुत हेरफेरा हो गई तो परेशानी और बढ़ जाती है। इसी समस्या को देखते हुए एक नया स्टार्टअप लांच किया गया है, जिसके जरिए से घर, आफिस और गराज में पहुंचकर ईंधन की कैशलैस आपूर्ति पे एप के माध्यम से की जाएगी।

मालूम हो कि पूरा लेनदेने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होगा। रिपोज इनर्जी के को फाउंडर सुब्रह्मयण्म ने बताया कि भोपाल में रिपोज पे को लांच कर दिया है जो एक अनूठा एनर्जी क्रेडिट फिनटेक प्लेटफार्म है। इस मौके पर बीपीसीएल के रिटेल इनिशिएटिव हेड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रवीन कुमार भी उपस्थित थे।

जानकारी हो कि रिपोज डीजल से शुरू करते हुए उपभोक्ताओं के दरवाजे तक ईंधन पहुंचाने के लिए प्रयासरत कंपनी सभी तरह की ऊर्जा - तरल, गैस और बिजली को मोबाइल ऊर्जा वितरण के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाने का इरादा रखती है। इसके लिए कंपनी की ओर से मोबाइल फ्यूल पंप जैसे वाहनों का सहारा लिया जा रहा है।

मालूम हो कि कंपनी की फ्यूल फाइनांसिंग और प्रबंधन संबंधी सुविधाओं को लेकर एक व्यवस्था तैयार की है। अत्याधुनिक टेक्नोलाजी से लैस रिपास पे ईंधन खरीदने वाले उपभोक्ताओं की मांग की ही आपूर्ति नहीं करता है, बल्कि ऋण प्रदान करने वाले बैंकों और फिनटेक कंपनियों के लिए कर्ज प्रबंधन प्लेटफार्म के तौर पर भी काम करता है।

जानकारी हो कि भोपाल जैसे शहर में रिपोज पे को लांच करने का मुख्य मकसद छोटे शहरों में बैंकिंग और अन्य वित्तीय संस्थानों की सेवाओं से वंचित लोगों तक अत्याधुनिक वित्तीय उत्पादों को पहुंचाना है। इससे कैशलेस इकोनामी के चलन को बढ़ावा मिलेगा और समाज के निचले तबके को टेक्नोलाजी आधारित वित्तीय व्यवस्था में समाविष्ट करना आसान हो जाएगा।

रिपोज पे से भुगतान की प्रक्रिया आसान और सुरक्षित है। यह नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग व वितरण और पर्यावरण के अनुकूल भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। यह आम लोगों तक नवनीकरणीय ऊर्जा की डिलीवरी कराने संबंधी सुविधाएं पहुंचाने की व्यवस्था करता है और उन्हें टेक्नोलाजी से सुसज्जित पेमेंट सोल्यूशन का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करता है। कोरोना काल और लाकडाउन मेें यह व्यवस्था बहुल लोकप्रिय हुई थी। देश के 90 शहरों में यह संचालित है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।