Bhopal: सिपाही से शराब माफिया बना 10 हजार का इनामी भूपेंद्र सिंह राजस्थान से गिरफ्तार, दो माह से था फरार
क्राइम ब्रांच ने भूपेंद्र को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया है। वह क्राइम ब्रांच भोपाल का बर्खास्त सिपाही है। डीसीपी क्राइम ब्रांच श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि पुलिस में रहने के दौरान 45 वर्षीय भूपेंद्र ने संजीव नगर पुलिस कालोनी में मकान बना लिया था। वह मूलत ग्राम बडेरा जिला इटावा तहसील ओरैया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sun, 15 Oct 2023 04:00 AM (IST)
जेएनएन, भोपाल। सिपाही से शराब माफिया बने 10 हजार के इनामी भूपेंद्र सिंह को पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया है।
अयोध्यानगर इलाके में 22 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे शराब दुकान खुली मिलने पर डायल-100 के सिपाही कमल ने ऐतराज जताया था। तब दुकान के कर्मचारी अजीत दुबे, सचिन शांडिल्य और अमित पांडेय ने कमल पर डंडे से जानलेवा हमला करते हुए पुलिस वैन में भी तोड़फोड़ कर दी थी।
इस मामले में सचिन और अजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उनसे पूछताछ में पता चला था कि पुलिस पर हमला शराब दुकान में भागीदार भूपेंद्र सिंह सेंगर के इशारे पर किया गया था।
पुलिस तभी से इस मामले में उसकी तलाश कर रही थी। फरार भूपेंद्र और अमित पांडेय पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच ने भूपेंद्र को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया है। वह क्राइम ब्रांच भोपाल का बर्खास्त सिपाही है।
डीसीपी क्राइम ब्रांच श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि पुलिस में रहने के दौरान 45 वर्षीय भूपेंद्र ने संजीव नगर पुलिस कालोनी में मकान बना लिया था। वह मूलत: ग्राम बडेरा जिला इटावा, तहसील ओरैया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस पर हमले के मास्टर माइंड के रूप में नाम सामने आने के बाद से वह फरार हो गया था।इनाम घोषित करने के साथ ही पुलिस उसके हर संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इस मामले में अमित पांडे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः IND vs PAK: 'पाक अपनी जीत हमास के आतंकियों को समर्पित नहीं कर सका', भारत की जीत पर इजरायली राजदूत ने जताई खुशी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।