बकरों ने रैंप वाक कर बिखेरा जलवा, भोपाल के किंग पर आया मुंबई के कारोबारी का दिल; लाखों में लगाई बोली
देश में इंसानों का रैंप वाक होना आम बात है। इस बीच एक बकरों के रैंप वाक करने का मामला सामने आया है। भोपाल लांबाखेड़ा के ड्रीम गार्डन में देश के बकरों का पहला रैंप वॉक शो आयोजित किया गया। इस शो में हट्टे-कट्टे बकरे रैंप वाक करते हुए अपना जलवा बिखेरते दिखाई दिए। शो में किंग नाम के एक बकरे को बहुत पसंद किया गया।
JNN, भोपाल। देश में इंसानों का रैंप वाक होना आम बात है। इस बीच एक बकरों के रैंप वाक करने का मामला सामने आया है। भोपाल लांबाखेड़ा के ड्रीम गार्डन में देश के बकरों का पहला रैंप वॉक शो आयोजित किया गया। इस शो में हट्टे-कट्टे बकरे रैंप वाक करते हुए अपना जलवा बिखेरते दिखाई दिए। बताया जा रहा है, शो में किंग नाम के एक बकरे को बहुत पसंद किया गया, यह आकर्षण का केंद्र रहा।
177 किलो था बकरे का वजन
इस बकरे का वजन 177 किलो था और 27 लाख रुपये में इसे खरीदा गया। मुंबई के एक कारोबारी ने इस बकरे को खरीदा है।मिली जानकारी के मुताबिक, किंग नाम के बकरे की तुलना में वहां कोई और बकरा नहीं था। इसकी कद काठी के बराबर कोई और दूसरा नहीं था।
इस बकरे को बढ़िया खुराक दी गई। बकरों का यह किंग काजू, बादाम, पिस्ता, अंजीर और खजूर जैसे ड्राय फ्रूट्स खाता है। इब्राहिम गोट फार्म के मालिक सोहेल अहमद ने इस बात की जानकारी दी है। इस वजह से मुंबई के कारोबारी ओवेज कागजी ने इसे खरीद लिया।
चारों और लगाए जाते हैं कूलर
बता दें कि इस बकरे को पूरे ठाठ बाट से रखा गया है। गर्मी से बचाने के लिए इसके चारों और कूलर लगाए जाते थे। साथ ही इसे किसी तरह की बीमारी न हो इसलिए इसे टानिक से नहलाया जाता है और इसका वेक्सिनेशन भी करवाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।