Bhopal: परवलिया में गैरकानूनी रूप से चल रहा बालगृह, गायब है 26 बच्चियां; सात दिनों के अंदर मामले की जांच करने का आदेश
मध्य प्रदेश के परवलिया थाना क्षेत्र से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मुख्य सचिव वीरा राणा को एक पत्र लिख इसकी जानकारी दी है। बता दें इस बालगृह में गुजरात झारखंड राजस्थान के अलावा सीहोर रायसेन छिंदवाड़ा बालाघाट और विदिशा की बालिकाएं मिली हैं। लगभग 26 बच्चियां लापता हैं और इनका कोई अता-पता नहीं है।
नई दुनिया/जागरण न्यूज डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के परवलिया थाना क्षेत्र से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिना किसी अनुमति के बालगृह चलाया जा रहा था। लिस्ट के मुताबिक, इस बालगृह में लगभद 68 बच्चियां निवास थी, लेकिन जांच के दौरान केवल 41 बच्चियां ही पाई गई।
लगभग 26 बच्चियां लापता हैं और इनका कोई भी अता-पता नहीं है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने मुख्य सचिव वीरा राणा को एक पत्र लिख इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इस बालगृह में गुजरात, झारखंड, राजस्थान के अलावा सीहोर, रायसेन, छिंदवाड़ा, बालाघाट और विदिशा की बालिकाएं मिली हैं।
मुख्य सचिव को दी गई जानकारी
मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कानूनगो ने बताया कि आंचल बालगृह भोपाल में स्थित है और इसकी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान बालगृह के अधिकारियों एवं बालगृह में मौजूद बच्चों से बातचीत की गई। इससे पता चला कि बालगृह रजिस्टर्ड नहीं है और न ही इसे मान्यता प्राप्त है। इस बालगृह के संलग्न सूची के मुताबिक, लगभग 68 बच्चियां निवास कर रही थी, लेकिन जांच के दौरान केवल बालगृह में केवल 41 ही बच्चियां मिलीं। बाल कल्याण समिति के आदेश के बिना यह सभी बच्चियां रह रही है।बच्चियों का रेस्क्यू कर लाया गया बालगृह में
बालगृह के अधिकारियों ने बताया कि इन बच्चियों चाइल्ड इन स्ट्रीट सिचुऐशन से रेस्क्यू किया गया है। इन सभी बच्चियों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश नहीं किया गया था। इस बालगृह को पहले रेलवे चाइल्ड लाइन चलाने वाली संस्था संचालित कर रही थी। प्रियंक कानूनगो ने बताया कि आयोग के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज किया है। मामले की जांच सात दिन में पूरी कर दस्तावेजों सहित आयोग को उलपब्ध कराई जाने के आदेश दे दिए गए है।
बिना अनुमति कैसे संचालित हो रहा बालगृह?
राज्य बाल बाल आयोग की सदस्य डा. निवेदिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बालगृह बिना किसी अनुमति के इतने दिनों तक संचालित होता रहा। उन्होंने अधीक्षक अनिल मैथ्यू, साथी निशा तिरकी, नमिता व अन्य द्वारा मतांतरण कराए जाने की शंका जाहिर की है।उन्होंने कहा कि सबूतों के आधार पर यह साफ है कि जरूरतमंद बच्चों की रेकी कर इन्हें ईसाई मिशनरी संस्था में भर्ती कराकर उनका मतांतरण कराया जा रहा हैं। परवलिया थाने में संस्थान के खिलाफ कई शिकायतें आने के बावजूद कोई भी FIR दर्ज नहीं की गई। इसके बाद ही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को ट्वीट कर जानकारी को पब्लिक किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।