Bhopal: आज से बीना में रुकेगी शताब्दी एक्सप्रेस, रानी कमलापति स्टेशन से पहुंचेगी नई दिल्ली
बीना में ठहराव से पूर्व तक उक्त ट्रेन भोपाल ललितपुर वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन ग्वालियर मुरैना धौलपुर आगरा कैंट मथुरा स्टेशन पर ठहराव लेकर चलती थी। बीना से चार दिशा में भोपाल ग्वालियर गुना और सागर-सतना के लिए रेलवे ट्रैक निकलता है।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Wed, 12 Apr 2023 12:35 AM (IST)
भोपाल, जेएनएन। पश्चिम मध्य रेल ने कुछ ट्रेनों को प्रायोगिक तौर पर अगले छह माह के लिए 02 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है। शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार से बीना रेलवे स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी। बीना में नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस (12002) दोपहर में 12.40 बजे और रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12001) शाम पांच बजे ठहराव लेगी। फिलहाल रेलवे बोर्ड ने उक्त ठहराव की अवधि छह माह तय की है, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
वंदे भारत ट्रेन के चलते कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। गाड़ियों के नए समय का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। उक्त सेमी हाईस्पीड ट्रेन के बीना स्टेशन में ठहराव से सागर समेत आसपास क्षेत्रों के यात्रियों को फायदा होगा। ये कम समय में दिल्ली व भोपाल के बीच की यात्रा कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन औसतन 100 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती है और वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से पहले तक नई दिल्ली से भोपाल के बीच पहली उच्च गति वाली ट्रेन थी।
इन्हें होगा फायदा
बीना में ठहराव से पूर्व तक उक्त ट्रेन भोपाल, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा स्टेशन पर ठहराव लेकर चलती थी। बीना से चार दिशा में भोपाल, ग्वालियर, गुना और सागर-सतना के लिए रेलवे ट्रैक निकलता है। यह जंक्शन स्टेशन है और यहां इन दिशाओं से आने वाली ट्रेनों में दिल्ली व भोपाल जाने के लिए यात्री पहुंचते हैं। इनमें से कई ऐसे होते हैं जिन्हें कम समय में उक्त शहरों के लिए ट्रेनों की जरुरत होती थी जो कि नहीं मिल पाती थी।
भोपाल रेल मंडल के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि लंबे समय से यात्री शताब्दी एक्सप्रेस जैसी तेज गति से चलने वाली ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे। जिसे रेलवे ने मान लिया है। पहले दिन ट्रेन का सागर सांसद राजबहादुर सिंह झंडी दिखाकर स्वागत करेंगे। इस मौके पर एडीआरएम योगेश कुमार सक्सेना, रेल यात्री मौजूद रहेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।