Move to Jagran APP

Bhopal: डिंडोरी विधायक के बंगले में युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

Bhopal News डिंडोरी विधायक के बंगले में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगा ली। मृतक के पास से सुसाइड नोट (Suicide Notes) भी मिला है। सुसाइड नोट में उसने माता-पिता और चाचा-चाची के लिए लिखा है कि मैं दर्द से परेशान हूं और जीना नहीं चाहता।

By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 28 Dec 2022 03:23 PM (IST)
Hero Image
Bhopal Youth Commit suicide in MLA residence
भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। Bhopal Youth Commit Suicide: राजधानी के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में रवींद्र भवन के सामने शनिवार रात डिंडोरी विधायक के बंगले में रहने वाले युवक ने फांसी लगा ली। मृतक के पास से सुसाइड नोट (Suicide Notes) भी मिला है। सुसाइड नोट में उसने माता-पिता और चाचा-चाची के लिए लिखा है, ''मैं दर्द से परेशान हूं और जीना नहीं चाहता।''

कैंसर की बीमारी से पीड़ित था युवक

श्यामला हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय तीरथ सिंह पुत्र श्याम सिंह मूलरूप से डिंडोरी का रहने वाला था। वो रवींद्र भवन के सामने प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह के बंगले में रहता था। तीरथ सिंह एमसीए की पढ़ाई कर रहा था और उसे कैंसर था। बंगले में डिंडोरी निवासी जय सिंह भी रहता है। जय सिंह भी एमसीए की पढ़ाई कर रहा है।

जय सिंह ने बताई ये बात

जय सिंह ने पुलिस को बताया कि वो बंगले में पीछे की तरफ वाले कमरे में रहता था जबकि तीरथ सामने की तरफ रहता था। दोनों अलग-अलग रहते थे और पढ़ाई करते थे। शनिवार रात करीब 11 बजे के आसपास जय सिंह को प्यास लगी और पानी पीने के लिए सामने की तरफ पहुंचा। इस दौरान कमरे में उसे तीरथ सिंह नजर नहीं आया तो वो उसे देखने बंगले में अंदर हाल में पहुंचा। उसने देखा कि तीरथ ने फांसी लगा ली थी।

गमछा पड़ा छोटा तो रस्सी का टुकड़ा बांधा

जय सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो पता चला कि तीरथ ने गमछा पंखे पर बांधा था। गमछा छोटा पड़ने पर उसने रस्सी का टुकड़ा बांधा और फांसी लगा ली। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में उसने माता-पिता और चाचा-चाची के लिए लिखा है कि मुझसे दर्द सहन नहीं होता है और अब मैं जा रहा हूं।

ये भी पढ़ें:

FTX संस्थापक 25 करोड़ डॉलर के बांड पर जेल से बाहर, दोस्ती टूटने पर हुआ था धोखाधड़ी का खुलासा

विशेषज्ञों का मानना, भारत में चीन जैसे हालात नहीं बनेंगे, लेकिन मास्क और जांच के प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।