सोशल मीडिया को लेकर भाजपा नेतृत्व की नेताओं को नसीहत; उपयोग करें, लेकिन संभलकर
मध्य प्रदेश में इंटरनेट मीडिया के दुरुपयोग और पार्टी की छवि खराब किए जाने की शिकायतों से पार्टी नेतृत्व नाराज है। पिछले कुछ दिनों में इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कतिपय पोस्ट के कारण पार्टी की मर्यादा टूट रही है।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Sat, 03 Jun 2023 10:10 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, भोपाल। सोशल मीडिया पर पार्टी के कुछ नेताओं की बेतुकी और विवादास्पद बयानबाजी अब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को अखरने लगी है। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही यह संदेश भी दिया है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें, लेकिन संभलकर। इस तरह पार्टी ने अपना रुख बिलकुल साफ कर दिया है कि वह सोशल मीडिया पर बेतुके और विवादास्पद बोल को अब बर्दाश्त नहीं करेगी।
अनुशासनहीनता पर होगी कड़ी कार्रवाई: भाजपा
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के कई विवाद सामने आए हैं। पार्टी नेतृत्व ने बता दिया है कि अब किसी तरह की अनुशासनहीनता सामने आई तो उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।दरअसल, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सोशल मीडिया के बेहतर इस्तेमाल पर जोर दिया है।
मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया के दुरुपयोग किए जाने पर पार्टी नेतृत्व नाराज
इसमें इसका उपयोग केंद्र और राज्यों में अपनी सरकार की नीतियों को पहुंचाने के लिए करने पर जोर दिया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया के दुरुपयोग और पार्टी की छवि खराब किए जाने की शिकायतों से पार्टी नेतृत्व नाराज है। पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया में प्रसारित कतिपय पोस्ट के कारण पार्टी की मर्यादा टूट रही है, इसलिए पार्टी ने हिदायत दी है कि इसके उपयोग में सावधानी रखें।कांग्रेस की डर्टी पालिटिक्स के जाल में न उलझें नेता: पार्टी नेतृत्व
सूत्रों के अनुसार नेताओं को पार्टी और सरकार के कामकाज और योजनाओं से जुड़े सभी एप से जुड़ने को भी कहा गया है। यह भी कहा गया है कि सोशल मीडिया पर पार्टी की नीतियों और सरकारों की योजनाओं का प्रचार करें, लेकिन कांग्रेस की डर्टी पालिटिक्स के जाल में न उलझें।यह भी ध्यान रखें कि जल्दबाजी में ऐसी किसी भी पोस्ट को प्रसारित नहीं करें, जिससे न सिर्फ पार्टी का नुकसान हो बल्कि जनता तक गलत जानकारी पहुंचे। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से जनहित, समाज हित के काम करने के लिए हर कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।