Move to Jagran APP

Madhya Pradesh: BJP के विधायक चला रहे अवैध शराब ठेका, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बोली- मुझे शर्म आती है

Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में श्यामपुर तहसील के ग्राम खजुरिया में लंबे समय से भाजपा के एक विधायक द्वारा अवैध शराब की दुकान चलाई जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है। वहीं एक बार फिर से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कलेक्टर और एसपी को इस शराब की दुकान को हटाने के लिए निर्देश दिए हैं।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Tue, 05 Mar 2024 12:22 PM (IST)
Hero Image
Madhya Pradesh: BJP के विधायक चला रहे अवैध शराब ठेका
डिजिटल डेस्क, सीहोर। जिले के श्यामपुर तहसील के ग्राम खजुरिया में लंबे समय से शराब की दुकान चलाई जा रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि यह शराब की दुकान अवैध दुकान है। जिसको लेकर पुलिस को भी कई बार शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी शराब की दुकान नहीं हटाई जा रही थी।

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने इसे हटवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था। आश्वासन दिए करीब एक साल बीत चुका था, लेकिन सोमवार को सांसद प्रज्ञा ठाकुर अपने गोद लिए गांव खजुरिया कला में एक करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन करने पहुंची तो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शराब दुकान हटाने की बात कही।

उन्होंने कलेक्टर, एसपी से यह दुकान हटाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने मीडिया से कहा कि मुझे शर्म आती है कि भाजपा का विधायक अवैध शराब की दुकान चलाता है। हम जिस पार्टी को पूजते हैं उस पार्टी में इस तरह के लोग हैं, यह हमारे लिए शर्म की बात है। विधायक सुदेश राय के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मैं अपने शीर्ष नेताओं से कहूंगी।

साथ ही जिन आबकारी अधिकारियों के संरक्षण में यह ठेका चल रहा था उसे तुरंत हटाए जाने के लिए मैंने कलेक्टर प्रवीण सिंह को निर्देश दिए। इस ठेके को लेकर जब मेरे पास ग्रामीणों की शिकायत आई थी, तो मैंने एसपी मयंक अवस्थी से इस मामले के संबंध में बात की थी। एसपी ने भी मुझे मामले को लेकर गलत तथ्य दिए। जिससे मुझे ग्रामीणों के सामने शर्मिंदगी हुई।

मैंने एसपी से कहा है कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए जो तुम एक सांसद को गलत सूचनाएं दे रहे हो और ग्रामीणों के हित में काम नहीं कर रहे हो। मैंने एसपी को निर्देश दिए कि यहां से शराब की दुकान तुरंत हटाई जाए। जब पुलिस ने कार्रवाई नहीं कि तो सांसद ने उन स्कूल की बच्चियों के साथ ठेके का ताला तोड़ा जो ठेके के सामने वाले स्कूल में पढ़ती हैं।

सोमवार को भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सीहोर विधान सभा के गोद लिए गांव खजुरिया कला में एक करोड़ से अधिक राषि के भूमि पूजन व लोकार्पण करने भाजपा से सांसद का टिकट कटने के बाद पहली बार पहुंची। भोपाल सांसद के इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय भाजपा पार्टी और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि नहीं दिखाई दिए।

करीब चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में भोपाल जिले के सरपंच और भोपाल जिले के सांसद प्रतिनिधियों का नाम पुकार मंच के माध्यम से सम्मान कराया गया। कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच मुन्नी हेमराज गौर व सरपंच प्रतिनिधि हेमराज गौर मंच पर उपस्थित रहे।

पार्टी पदाधिकारी नहीं पहुंचे

भाजपा की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कार्यकम में पार्टी का जिले से लेकर मंडल तक एक भी पद्धधिकारी उपस्थित नहीं था। यहां तक की सांसाद प्रतिनिधि भी उपस्थित नहीं थे। इस दौरान सांसद ने करीब तीन घंटे उपस्थित स्थानीय लोगों से संवाद किया।

भोपाल के सरपंच, प्रतिनिधि उपस्थित

भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में सीहोर ब्लाक के तीन चार सरपंच छोड़कर भोपाल क्षेत्र के सरपंच और भोपाल क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान सांसद ने भूमि पूजन और लोकार्पण किया। सांसद का स्वागत सरपंच मुन्नी गौर और सरपंच हेमराज गौर ने किया। इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी गईं।

महिला ने रो-रोकर प्रज्ञा ठाकुर को सुनाई व्यथा

भोपाल-सीहोर सांसद प्रज्ञा ठाकुर पांच साल में तीसरी बार अपने गोद ग्राम खजूरिया कला पहुंची, जहां वह स्वीकृत कार्य का भूमि पूजन करने पहुंची थी। इस दौरान गांव की महिला ने रो-रोकर अपनी व्यथा बताते हुए उनकी जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की, जिसके बाद सांसद ने उन्हें उनकी जमीन दिलाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें- हाथ में तलवार लेकर पीएम मोदी को दी जान से मारने की धमकी, Video भी बनाया; पुलिस ने दर्ज किया केस

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु जेल में कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में NIA का बड़ा एक्शन, सात राज्यों में 17 इलाकों में छापेमारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।