Move to Jagran APP

Hand Foot Mouth Disease: बच्‍चों की त्‍वचा पर दिख रहे हैं छाले तो हो जाएं सावधान, संक्रामक रोग के हैं ये लक्षण

छह साल से कम उम्र के बच्‍चों के हाथ पैर व मुंह पर छाले दिखने पर तुरंत डाक्‍टर से संपर्क करें। ये संक्रामक रोग हो सकता है। ऐसा कोई भी लक्षण दिखने पर उसे सार्वजनिक स्‍थानों पर न जानें दें नहीं तो और बच्‍चे भी इसका शिकार हो जाएंगे।

By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2022 10:17 AM (IST)
Hero Image
बच्‍चे की त्‍वचा पर दिख रहे हैं छाले तो तुरंत डाक्‍टर से संपर्क करें
इंदौर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Hand Foot Mouth Disease in Kids: यदि आपका बच्चा छह साल से कम उम्र का है और उसके हाथ, पैर और मुंह पर छाले या छोटे-छोटे छाले हैं, तो वह संक्रामण रोग का शिकार हो चुका है। ऐसा किसी भी प्रकार का लक्षण दिखने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करें और घर पर आइसोलेट करें।

बता दें कि सार्वजनिक स्थानों जैसे स्कूल, खेल के मैदान, बाजार आदि में संक्रमित बच्चे के संपर्क में आने से दूसरे बच्चों के संक्रमित होने का खतरा रहता है। दरअसल यह एक संक्रामक बीमारी है। यह आमतौर पर छह साल की उम्र तक के बच्चों को संक्रमित करता है, लेकिन नौ से दस साल की उम्र के बच्चे भी इसका शिकार हो सकते हैं।

क्‍या कहना है डाक्‍टर का 

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत जैन के अनुसार आमतौर पर यह रोग सात से 10 दिनों में अपने आप ठीक हो जाता है। इसके लक्षण चिकनपॉक्स के समान होते हैं लेकिन यह चेचक नहीं है। इस बीमारी के इलाज के लिए फिलहाल कोई दवा नहीं है।

इसलिए संक्रमित बच्चे को सामान्य बुखार की दवा दी जा रही है। यह रोग संक्रमित बच्चे द्वारा उपयोग की जाने वाली वस्तुओं से भी फैलता है। डॉ. जैन ने बताया कि अस्पतालों में ऐसे संक्रमित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है, उन्होंने खुद ऐसे 300 से अधिक बच्चों का परीक्षण किया है! 

जानें क्‍या है इस बीमारी के लक्षण

  • बच्‍चे के हाथ, पैर, मुंह पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं जो छालों की तरह नजर आते हैं
  •  बच्चे को बुखार और शरीर में दर्द रहता है

इन बातों का रखें ध्‍यान

  • ऐसा कोई भी लक्षण अगर बच्‍चे में नजर आता है तो उन्‍हें सार्वजनिक स्थानों पर न जानें दें
  •  स्‍कूल व पार्क में न भेजें नहीं तो अन्‍य बच्‍चे भी संक्रमित हो जाएंगे
  • तुरंत डाक्‍टरी सलाह लें
  •  बच्‍चे को खाने में तरल पदार्थ ही दें, मुंह में छालों के कारण बच्‍चे खाना नहीं खा पाते हैं
  •  पानी अधिक पिलाएं
यह भी पढ़ें-

Navratri 2022: नारियल दिखाने से रुक जाती हैं बड़ी-बड़ी गाड़ियां, मां तस्‍वीर के आगे बन जाता है कृत्रिम पहाड़

CG Weather Alert: विदाई से पहले फिर मौसम हुआ मेहरबान, छत्‍तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।