Move to Jagran APP

Bus In Fire: इंदौर में पेट्रोल पंप पर बस में लगी आग, डीजल भरते ही टैंक हुआ ब्लास्ट; जलती हालत में भागा ड्राइवर

Indore Bus Fire इंदौर में रविवार को पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाते वक्त एक यात्री बस में आग लग गई लेकिन चालक और परिचालक की सूझ-बूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया। चश्मदीदों के मुताबिक इस हादसे के दौरान बस का चालक और परिचालक दोनों झुलस गए।

By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Mon, 24 Apr 2023 08:05 AM (IST)
Hero Image
इंदौर में रविवार को पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाते वक्त एक यात्री बस में आग लग गई
इंदौर, जागरण डेस्क। Fire In Indore Bus: इंदौर में एक यात्री बस में आग लगने की घटना सामने आई है। पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के दौरान बस में ब्लास्ट हो गया। इस घटना में बस ड्राइवर और हेल्पर झुलस गए। हादसे होने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत आगू पर काबू पाया और बस में सवार लोगों को बाहर निकाला।

बस में लगभग 20 सवारियां  उस वक्त मौजूद थीं जो समय पर कूद गईं। हालांकि उनका सामान जल गया। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर झुलस गए।

बस के टैंक में लगी अचानक आग

घटना नेमावर रोड़ स्थित इंडियन पेट्रोल पंप (चितावद पेट्रोल पंप) की है। ओम शांति ट्रैवल्स की बस (एमपी 09 डीए 2264) डीजल भरवाने के लिए रुकी थी। ड्राइवर कपिल कोरकू ने टैंक खोला और पंप से नोजल लेकर डीजल भरना शुरू ही किया था कि अचानक आग की लपटें निकली और कपिल धूं-धूं कर जलने लगा।

कपिल ने पंप का नोजल दूर फेंका और जलता हुआ पंप से दूर भाग गया। गनीमत रही कि आग पंप तक नहीं गई और बस के टैंक में जलती रही। पंपकर्मियों ने लपटें देख शोर मचाया और यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। तभी दूसरा ड्राइवर लक्ष्मण सिंह बस में चढ़ा और बस को पंप से करीब 200 मीटर दूर लेकर आ गया। जैसे ही उसने बस खड़ी की, वह आग का गोला बन गई।

पांच हजार लीटर पानी से बुझाई आग

सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। करीब पौन घंटे बाद पांच हजार लीटर पानी से आग पर काबू पा लिया गया। बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन ड्राइवर कपिल कोरकू और क्लीनर रामकृष्ण उर्फ पिंटू  झुलसने से घायल हो गए। कपिल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाक्टर ने  बताया कि दोनों 40 प्रतिशत  तक जल चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।