'पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाना चाहती है केंद्र सरकार, लेकिन...' वित्त मंत्री का कांग्रेस पर सीधा हमला
मध्य प्रदेश में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल को GST के दायरे में लाना चाहती है लेकिन कांग्रेस इस पर दोहरे मानदंड अपना रही है। साथ ही उन्होंने कच्चे तेल को लेकर कहा कि जब भी दुनिया में युद्ध होता है तो कच्चे तेल की कीमतों पर असर पड़ता है।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Fri, 10 Nov 2023 05:44 PM (IST)
पीटीआई, इंदौर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल को वस्तु एवं सेवा कर (GST) के दायरे में लाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर दोहरे मानदंड अपना रही है।
निर्मला सीतारमण ने मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार शुरू से ही पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी व्यवस्था के तहत लाने के पक्ष में रही है, क्योंकि इससे लोगों को फायदा होगा।
प्रियंका के पेट्रोल-डीजल मुद्दे पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "वे कौन लोग हैं, जो पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाने से रोक रहे हैं? अगर प्रियंका पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाने के पक्ष में हैं, तो उन्हें कांग्रेस की हर राज्य सरकार से जीएसटी परिषद में इस पर सहमत होने के लिए कहना चाहिए।"वित्त मंत्री ने कहा कि मीडिया को कांग्रेस से उसके दोहरे मानदंडों पर सवाल पूछना चाहिए। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा राज्य में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी प्रचार रैलियों के दौरान महंगाई को लेकर केंद्र और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकारों पर निशाना साध रही हैं।
इजरायल-हमास युद्ध को लेकर दिया तर्क
इजरायल-हमास युद्ध के देश की अर्थव्यवस्था पर असर के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री ने कहा, "जब से रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ है, तब से कच्चे तेल की कीमतों को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं और हम इससे निपट रहे हैं। हम जानते हैं कि हमने रूस से सस्ता कच्चा तेल आयात किया है।"यह भी पढ़ें: Karnataka: डीके शिवकुमार ने केंद्र पर लगाया राज्य के साथ भेदभाव करने का आरोप, बोले- सूखा अध्ययन दौरे को बताया प्रचार
सीतारमण ने कहा, "चाहे रूस-यूक्रेन युद्ध हो या इजरायल-हमास युद्ध, जब भी दुनिया में युद्ध होता है, तो कच्चे तेल की कीमतों पर असर पड़ने की संभावना होती है। हम पहले से ही स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।