गरीब...युवा...महिलाएं और किसान, मेरे लिए देश में चार जातियां सबसे बड़ी; PM मोदी 'मजदूरों का हित मजदूरों को समर्पित' कार्यक्रम में बोले
Mazdooron Ka Hit Mazdooron ko Samarpit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित मजदूरों का हित मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में हुकुमचंद मिल के श्रमिकों के लगभग 224 करोड़ रुपये के चेक आधिकारिक परिसमापक और हुकुमचंद मिल के श्रमिक संघ के प्रमुखों को सौंपे।
जागरण डेस्क, भोपाल। Mazdooron Ka Hit Mazdooron ko Samarpit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित 'मजदूरों का हित मजदूरों को समर्पित' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर में हुकुमचंद मिल के श्रमिकों के लगभग 224 करोड़ रुपये के चेक आधिकारिक परिसमापक और हुकुमचंद मिल के श्रमिक संघ के प्रमुखों को सौंपे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर में आयोजित 'मजदूरों का हित मजदूरों को समर्पित' कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज का ये कार्यक्रम हमारे श्रमिक भाई-बहनों की वर्षों की तपस्या और उनके कई वर्षों के सपनों और संकल्प परिणाम है। मुझे खुशी है कि आज अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती है, बीजेपी की ये नई सरकार और नए सीएम तथा प्रदेश में ये मेरा पहला सर्वाजनिक कार्यक्रम है और वो भी मेरे श्रमिक भाई-बहनों के लिए होना तथा ऐसे कार्यक्रम में मुझे आने का अवसर मिलना ये मेरे लिए संतोष का विषय है...।"
'मजदूरों का हित मजदूरों को समर्पित' कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बोले मेरे लिए देश में चार जातियां सबसे बड़ी हैं। उन्होंने चारों जातियों के नाम इस प्रकार गिनाएं। उन्होंने कहा ये ये 4 जातियां हैं - मेरा गरीब, मेरा युवा, मेरी माताएं-बहनें, महिलाएं, और मेरे किसान भाई-बहन।
पीएम मोदी ने 60 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर नगर निगम द्वारा खरगोन जिले के ग्राम समराज और आशुखेड़ी में स्थापित किए जा रहे 60 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास किया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।