Move to Jagran APP

Chhatarpur News: कुएं में गिरा हथौड़ा, निकालने की कोशिश में चार लोगों ने गंवाई जान

छतरपुर के कुर्राहा गांव के गुरार मोहल्ला में एक घर में बने सकरे कुएं में पहले घर के मालिक अपने गिरे हुए हथौड़े को निकालने के लिए उतरे थे इसके बाद वह बेहोश हो गए इसके बाद उनके ही परिवार के एक और सदस्य उतरे और उसके बाद मोहल्ले के दो और लोग कुएं में उतर गए। जानकारी के मुताबिक पिछले10 सालों से कुआं बंद था।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Fri, 02 Aug 2024 03:13 PM (IST)
Hero Image
छतरपुर के र्राहा गांव में एक कुएं में उतरने से चार लोगों की मौत हो गई।(फोटो सोर्स: जागरण)
जेएनएन, छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्राहा गांव में एक कुएं में उतरने से चार लोग बेहोश हो गए। जहरीली गैस के कारण दो की मौके पर मौत हो गई दो लोगों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार कुर्राहा गांव के गुरार मोहल्ला में एक घर में बने सकरे कुएं में पहले घर के मालिक अपने गिरे हुए हथौड़े को निकालने के लिए उतरे थे इसके बाद वह बेहोश हो गए इसके बाद उनके ही परिवार के एक और सदस्य उतरे और उसके बाद मोहल्ले के दो और लोग कुएं में उतर गए।

पुलिस ने रेस्क्यू के जरिए चारों को निकाला बाहर 

एक-एक करके सभी लोग जब कुएं से बाहर नहीं आए तो हड़कंप मच गया घटना की जानकारी गढ़ीमलहरा थाना पुलिस को दी गई इसके बाद गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू कराया रेस्क्यू के बाद गंभीर हालत में मिले।

10 सालों से बंद था कुआं 

लोगों को एंबुलेंस एवं एफआरबी की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुआं लगभग 10 साल से बंद था और कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई। मामले को लेकर सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने घटना की पुष्टि कर कहा कि जांच में कुआं में गैस रिसाव होना पाया गया है। चार लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: Ismail Haniyeh: गेस्ट हाउस में लाया गया था बम, दो महीने की प्लानिंग और हानिया ढेर; पढ़ें कैसे Hamas चीफ को उतारा गया मौत के घाट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।