Move to Jagran APP

Clash over statue in MP: झड़प के बाद अब तक 19 लोग गिरफ्तार, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात; नियंत्रण में स्थिति

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें लोगों के एक समूह को ट्रैक्टर से मूर्ति को गिराते हुए देखा गया। पुलिस सूत्रों ने कहा था कि वे चाहते थे कि पटेल की जगह उस स्थान पर समाज सुधारक और संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. बी आर अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की जाए। अधिकारी ने कहा कि दोनों समूहों के बीच शांति है।

By Agency Edited By: Shalini Kumari Updated: Sat, 27 Jan 2024 02:15 PM (IST)
Hero Image
मूर्ति को लेकर हुई झड़प में 19 लोग गिरफ्तार
पीटीआई, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक मूर्ति को लेकर हुई झड़प के मामले में पुलिस ने अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि पुलिस की भारी मौजूदगी के बीच इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण माहौल है।

गुरुवार सुबह मकडोन तहसील में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की एक मूर्ति को गिराए जाने के बाद दो समुदायों के सदस्य आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव किया।

अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी-ग्रामीण) नितेश भार्गव ने कहा कि झड़प के सिलसिले में अब तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर दंगा करने और एक लोक सेवक को अपना कर्तव्य निभाने से रोकने के लिए आपराधिक बल का उपयोग करने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि माकड़ोन में बाजार खुले हैं और कस्बे में स्थिति सामान्य है।

इलाके में पुलिस बल तैनात

अधिकारी ने कहा कि दोनों समूहों के बीच शांति है, लेकिन पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है और विवादित स्थल पर यथास्थिति बरकरार है। गुरुवार को हुई झड़प में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, इसने अधिकारियों को जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर स्थित माकडोन क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करने के लिए प्रेरित किया।

पटेल की जगह बाबा अंबेडकर की मूर्ति चाहते थे उपद्रवी

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें लोगों के एक समूह को ट्रैक्टर से मूर्ति को गिराते हुए देखा गया। पुलिस सूत्रों ने कहा था कि वे चाहते थे कि पटेल की जगह उस स्थान पर समाज सुधारक और संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. बी आर अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की जाए।

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: शादी के आठ माह बाद ही पत्नी ने मांगा तलाक, ...इस बात को लेकर कोर्ट पहुंचा मामला

उन्होंने बताया कि पटेल की प्रतिमा बुधवार रात माकडोन बस स्टैंड के नजदीक एक स्थल पर स्थापित की गई थी। भार्गव ने शुक्रवार को कहा कि वे अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि प्रतिमा कब स्थापित की गई थी।

यह भी पढ़ें: 'डिप्टी कलेक्टर बनाने का आफर मिला तो मैंने कहा- मेरे हाथ के नीचे रहेंगे IAS अधिकारी', MPPSC में चयनित अभ्यर्थियों से बोले सीएम मोहन यादव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।