Move to Jagran APP

सीएम मोहन यादव ने घायल बाघ शावकों के जीवन रक्षा प्रयास को सराहया, बोले- पशु-पक्षियों के प्रति संवेदनशील होने का यह श्रेष्ठ उदाहरण

सीएम मोहन यादव ने बाघिन के घायल शावकों की जीवन रक्षा के लिए सीहोर जिला प्रशासन और भोपाल रेल मंडल द्वारा तत्परतापूर्वक की गई कार्यवाही की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह सीहोर जिले में बुधनी के पास मिडघाट में बाघिन के तीन शावक रेलवे ट्रैक दुर्घटना के शिकार हो गये थे। दो घायल शावकों को उपचार के लिये भोपाल के वन्य प्राणी चिकित्सालय लाया गया।

By Jagran News Edited By: Amit Singh Updated: Wed, 17 Jul 2024 11:06 PM (IST)
Hero Image
सीएम यादव ने घायल बाघ शावकों के जीवन रक्षा प्रयास को सराहया।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाघिन के घायल शावकों की जीवन रक्षा के लिए सीहोर जिला प्रशासन और भोपाल रेल मंडल द्वारा तत्परतापूर्वक की गई कार्यवाही की सराहना की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सोमवार की सुबह सीहोर जिले में बुधनी के पास मिडघाट में बाघिन के तीन शावक रेलवे ट्रैक दुर्घटना के शिकार हो गये थे। दुर्घटना में एक शावक की मृत्यु हो गई लेकिन शेष दो घायल शावकों का रेस्क्यू किया जाकर उपचार के लिये भोपाल के वन्य प्राणी चिकित्सालय लाने के लिए एक डिब्बे की विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सराहना करते हुए कहा कि सीहोर जिला प्रशासन एवं रेल मंडल द्वारा मनुष्य के साथ ही पशु-पक्षियों के जीवन के प्रति संवेदनशील होकर दायित्व निभाने का यह श्रेष्ठ उदाहरण है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।