Damoh: विवादों के घेरे में गंगा जमुना स्कूल, मुख्यमंत्री शिवराज ने दिए विद्यालय की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश की धरती पर कोई भी किसी बेटी या बच्चे को हिजाब बांधने या अलग ड्रेस पहनने पर विवश नहीं कर सकता। इसके लिए हम कठोर से कठोर कार्यवाही करेंगे।
By Anurag GuptaEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 07 Jun 2023 04:16 PM (IST)
भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को दमोह के गंगा जमुना स्कूल में हिजाब मामले को लेकर एक उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। दरअसल, दमोह का गंगा जमुना स्कूल हिजाब को लेकर चर्चा के केंद्र में बना हुआ है।
क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज?
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा,
वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दमोह के गंगा जमुना स्कूल से जुड़े सभी मामलों की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। इस प्रकार की सोच रखने वालों को मध्य प्रदेश में नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं प्रथम दृष्टा, जो जानकारी आई है उसके आधार पर कार्रवाई करें, भारत के नक्शे में छेड़छाड़ मामले में भी जांच के आदेश दे दिए हैं।मैंने उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश की धरती पर कोई भी किसी बेटी या बच्चे को हिजाब बांधने या अलग ड्रेस पहनने पर विवश नहीं कर सकता। इसके लिए हम कठोर से कठोर कार्यवाही करेंगे। मेरी जांच की रिपोर्ट आने दीजिए, जो सच है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
दमोह के गंगा जमुना स्कूल से जुड़े सभी मामलों की पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 7, 2023
इस प्रकार की सोच रखने वालों को मध्यप्रदेश में नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। pic.twitter.com/pAKd1xuhey
क्या है पूरा मामला?
गंगा जमुना स्कूल की हिंदू बच्चियों के हिजाब में पोस्टर वायरल होने के बाद से लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। स्कूल पर अब मंतातरण के भी आरोप लगे रहे हैं। वहीं, उसके बाद अल्लामा इकबाल के गीत के पश्चात अब 3 शिक्षकों के मतांतरण के मामले के बाद टेरर फंडिंग की भी जांच की मांग उठाई जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।