Rewa Crime: अंडा बनाने पर हुआ विवाद, पति ने पत्नी पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जलाया
Rewa Crime News सीधी में अंडा बनाने को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। पत्नी गंभीर रूप से झुलस गयी बीते शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Sat, 12 Nov 2022 07:51 AM (IST)
सीधी, जागरण आनलाइन डेस्क। Rewa Crime News: एक घर में नाश्ते में अंडा बनाने को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्सैल पति ने पत्नी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। आग में गंभीर रूप से झुलसी महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां शुक्रवार उसकी मौत हो गई। घटना 6 नवंबर को सीधी जिले के मडवास थाना क्षेत्र के डोल गांव की है।
मौत से पहले दिए गए अपने बयान में पीड़िता रानी कोल ने रीवा अस्पताल चौकी पुलिस को बताया कि अंडे बनाने को लेकर उसकी पति बुधसेन कोल से विवाद हो गया था, इसी बीच बुधसेन ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।
आवाज सुनकर पड़ोस के लोग आये
घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई। आवाज सुनकर पड़ोस के लोग आये और आग बुझाई। सूचना पर महिला के परिजन पहुंचे और सड़क पर गंभीर हालत में पड़ी महिला को अस्पताल ले आए। महिला को सीधी जिला अस्पताल से रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिंदगी और मौत के बीच एक हफ्ते की लड़ाई के बाद आखिरकार महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जीरो पर केस बनाकर म़ड़वास थाने को जांच के लिए भेज दिया है।पति बोला- खुद ही लगाई आग
इस मामले में पति बुद्धसेन ने अपने बयान में कहा कि हम दोनों के बीच अंडे बनाने को लेकर विवाद हो गया था, ऐसे में पत्नी ने घर में रखा मिट्टी का तेल खुद पर डालकर आग लगा ली।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
म़ड़वास चौकी प्रभारी पूनम सिंह का कहना है कि मृतका के पिता ने थाने में इस बात की सूचना दी थी कि मेरी बेटी को जलाया गया है जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। मिली जानकारी के आधार पर मामले की बारीकी से जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।यह भी पढ़ें -Indore: बच्चों ने चिढ़ाया तो स्कूल शिक्षक ने कर दी पिटाई, बिना सीसीटीवी लगे कमरे में जाकर मारे थप्पड़उज्जैन में युवक को पाइप पर उल्टा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।