मध्य प्रदेश में मंत्रिपरिषद ने लिए कई बड़े फैसले, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में इजाफा
राज्य की पिछड़ा वर्ग की सूची में एक ही वर्ग की 2 जातियां कुड़मी एवं कुर्मी कुरमी पृथक-पृथक क्रमांक में दर्ज होने के कारण होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए बुंदेलखण्डीय गौर समाज द्वारा मांग की गई थी। इसपर विभागीय प्रस्ताव अनुसार मंत्रिपरिषद द्वारा विचारोपरांत कुड़मी जाति को सूची क्रमांक 76 से विलोपित कर सूची क्रमांक 39 में कुर्मी कुरमी के साथ शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया।
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Tue, 04 Jul 2023 07:49 PM (IST)
भोपाल, जेएनएन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 3 हजार रुपये वृद्धि के बाद अब 13 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा और सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 750 रुपये वृद्धि के बाद प्रतिमाह बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में प्रतिवर्ष 1000 रुपये और आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में 500 रुपये प्रतिवर्ष की वृद्धि की जाएगी। साथ ही 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्ति के समय आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक लाख 25 हजार रुपये और आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकताओं को एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
दस नवीन महाविद्यालय की स्थापना की स्वीकृति
मंत्रिपरिषद द्वारा प्रदेश में दस नवीन महाविद्यालय की स्थापना, 4 महाविद्यालय में नवीन संकाय तथा 7 महाविद्यालय में स्नातकोत्तर विषय प्रारंभ किए जाने के लिए 589 नवीन पद सृजित करने की मंजूरी दी गई। इसके लिए आवर्ती व्यय भार 33 करोड़ 47 लाख 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष एवं अनावर्ती व्यय 105 करोड़ 46 लाख 70 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई।माँ अहिल्या देवी कल्याण बोर्ड एवं संत रविदास सांस्कृतिक एकता न्यास के गठन की स्वीकृति
मंत्रिपरिषद द्वारा मां अहिल्या देवी कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री चौहान की घोषणा 22 अप्रैल 2023 के आधार पर पाल-गडरिया, धनगर वर्ग के समग्र कल्याण के लिए मां अहिल्या देवी कल्याण बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया गया। बोर्ड में एक अध्यक्ष एवं 4 सदस्य होंगे। बोर्ड के गठन से पाल-गडरिया, धनगर वर्ग के व्यक्तियों के लिए शासन की कल्याणकारी/ जन-हितकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।
इस वर्ग की आवश्यकता अनुसार कार्यक्रमों का निर्माण किया जा सकेगा। इससे इस वर्ग के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास को गति प्राप्त हो सकेगी। मंत्रिपरिषद ने मध्यप्रदेश लोक न्यास अधिनियम अन्तर्गत "संत रविदास सांस्कृतिक एकता न्यास" की स्थापना एवं गठन के लिए भी स्वीकृति प्रदान की।
धार जिले की बरखेड़ा मध्यम सिंचाई परियोजना के लिये 478 करोड़ 88 लाख रूपये की स्वीकृतिमंत्रिपरिषद द्वारा धार जिले की बरखेड़ा मध्यम सिंचाई परियोजना लागत राशि 478 करोड़ 88 लाख रुपये, सिंचाई क्षमता 15031 हेक्टेयर की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। परियोजना से कुक्षी तहसील के 43 ग्राम को सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।