दमोह में ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत, कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी का भी कटा हाथ
चलती ट्रेन से दो युवकों के गिर जाने पर उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना की कार्यवाही कर रहे बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा का हाथ ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाने के उपरांत जबलपुर रेफर किया गया है। घटना में उनके साथ हंड्रेड डायल के ड्राइवर यावर खान भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जेएनएन, दमोह। दमोह के हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी के करैया भदोली स्टेशन के पास चलती ट्रेन से दो युवकों के गिर जाने पर उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, इस घटना की कार्यवाही कर रहे बांदकपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र मिश्रा का हाथ ट्रेन की चपेट में आने से कट गया। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाने के उपरांत जबलपुर रेफर किया गया है।
कार्रवाई कर रहे पुलिस कर्मी का हाथ कटा
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि रविवार की शाम यात्री ट्रेन से दो युवकों के गिर जाने से उनकी करैया भदौली स्टेशन के समीप मौत हो गई थी। इस घटना की जानकारी लगने पर बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा हंड्रेड डायल से घटनास्थल पर पहुंचे और इस मामले की कार्यवाही कर रहे थे कि अचानक ही सामने से दूसरी ट्रेन आने पर वह उसे ट्रेन की चपेट में आ गए और उनका बाया हाथ कंधे के समीप से अलग हो गया।
जबलपुर किया गया रेफर
इस घटना में उनके साथ हंड्रेड डायल के ड्राइवर यावर खान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों को दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से तत्काल ही उन्हें ग्रीन डोर के माध्यम से जबलपुर रेफर किया गया। सोमवंशी ने बताया कि जबलपुर में यदि इलाज में किसी प्रकार की कमी रहेगी तो उन्हें तत्काल ही एयर एंबुलेंस से गुड़गांव शिफ्ट किया जाएगा। घटना की जानकारी लगते ही जिला अस्पताल में हजारों की तादाद में पुलिसकर्मी, पुलिस अधिकारी एवं नागरिकों के पहुंचने से काफी गहमा गहमी का माहौल रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।