Move to Jagran APP

MP: बुरहानपुर में डायरिया का कहर, 2 बच्चों की मौत, अस्पताल में बेड की कमी से बढ़ रही मुश्किलें

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में डायरिया का कहर बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा मामले छोटे बच्चों में देखने को मिल रहे हैं।हालात ऐसे है कि शहर के 5 वार्डों तक यह बीमारी फैल चुकी है जिसके कारण रविवार को इससे दो बच्चों की मौत भी हो गई। बुरहानपुर में खराब पानी की समस्या बढ़ती जा रही है।लीकेज होने के कारण नाली का गंदा पानी तेजी से फैल रहा है।

By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 28 Apr 2024 05:39 PM (IST)
Hero Image
बुरहानपुर में डायरिया से 2 बच्चों की मौत (Image: Jagran)
जागरण न्यूज नेटवर्क, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में डायरिया का कहर बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा मामले छोटे बच्चों में देखने को मिल रहे हैं। अस्पताल में बेड की कमी होने के कारण एक ही बेड पर तीन-तीन बच्चों को लिटा कर इलाज किया जा रहा है। हालात ऐसे है कि शहर के 5 वार्डों तक यह बीमारी फैल चुकी है, जिसके कारण रविवार को इससे दो बच्चों की मौत भी हो गई।

इस बीच नगर निगम कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव ने कहा 'न दिन से पानी की सैंपलिंग करवा रहे हैं। कहीं पर भी कोई खराबी नहीं मिली है। पानी में क्लोरीन की मात्रा अधिक होने पर भी डायरिया नहीं होता। कोई अन्य कारण हो सकता है। इंजीनियर्स की चार टीमें भी लगाई हैं जो घर-घर जाकर नलों की जांच कर रही हैं।

डॉक्टर की लापरवाही या अस्पताल में बेड की कमी

आरएमओ डा.भूपेंद्र गौर ने बताया कि बच्चे की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी। वहीं, उल्टी-दस्त से पीड़ित दूसरे बच्चे को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेज दिया था, लेकिन परिजनों ने आरोप लगाया कि घर पहुंचने के 2 घंटे बाद ही बच्चे की मौत हो गई। पीड़ित बच्चे के परिजनों ने उसे भर्ती करने के लिए भी कहा, लेकिन डाक्टरों ने अस्पताल में जगह नहीं होने की बात कहते हुए दवा ले जाकर घर पर ही इलाज करने को कहा था।

क्यों बढ़ रहे इतने मामले?

दरअसल, बुरहानपुर में खराब पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। लीकेज होने के कारण नाली का गंदा पानी तेजी से फैल रहा है, जिससे डायरिया की समस्या बढ़ती जा रही है। इस बीच रविवार को कांग्रेसी पार्षदों और नेताओं ने जिला अस्पताल में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने महापौर और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें: MP News: बेटी के आत्‍मदाह के बाद बाप गिरफ्तार, सुसाइड नोट में पुलिस और शराब बेचने वालों को भी ठहराया मौत का जिम्‍मेदार

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की टीचर युवती को पाकिस्तानी युवक से हुआ प्यार, पाक जाने की थी तैयारी, अटारी बार्डर पर पकड़ी गई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।