Tantrik Bawdi: रहस्य बनी तांत्रिक बावड़ी, कहा जाता है इसका पानी पीने से हो जाता था भाइयों का झगड़ा
Tantrik Bawdi मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित तांत्रिक बाड़ी का पानी पीने से सगे भाइयों की लड़ाई हो जाती थी। लगभग 250 वर्ष पहले राजा गिरधर सिंह गौड़ ने अपने शासनकाल में हीरापुर गढ़ी में 8 बावड़ियां बनवायीं थी। जिनमें से एक तांत्रिक बावड़ी भी थी।
By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Fri, 18 Nov 2022 01:29 PM (IST)
श्योपुर, देवेंद्र गौड़। Tantrik Bawdi in Sheopur: श्योपुर जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर स्थित हीरापुर गांव में स्थित लगभग 250 वर्ष पुराना गढ़ी (महल) अब भले ही खंडहर हो चुकी है। लेकिन इस किले में स्थित एक तांत्रिक बावड़ी आज भी एक रहस्य बनी हुई है। इस तांत्रिक बावड़ी के किस्से आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं।
इस इलाके के लोगों का कहना है कि इस तांत्रिक बावड़ी का पानी पीने से भाई-भाई में दुश्मनी हो जाती थी। जब आपस में लड़ाई की घटनाएं बढ़ने लगी तो उस समय के शासक ने इस बावड़ी को बंद करा दिया। लेकिन इस बावड़ी के अवशेष आज भी हीरापुर के किले में मौजूद हैं।
गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि करीब 250 साल पहले राजा गिरधर सिंह गौड़ ने अपने शासनकाल में हीरापुर गढ़ी में 8 बावड़ियां बनवायीं थी। इसमें एक बावड़ी है, जिसे तांत्रिक बावड़ी कहते हैं। इस बावड़ी को लेकर ग्रामीणों में चर्चा है कि इस बावड़ी का पानी पीने से सगे भाई भी आपस में झगड़ने लगते थे।
क्रोधी तांत्रिक ने कर दिया था जादू
किंवदंती है कि एक क्रोधित तांत्रिक ने जादू कर दिया था, जिसके बाद इस बावड़ी के पानी का ऐसा प्रभाव पड़ा। यह बावड़ी लगभग 100 वर्ग फुट की है और 10 फुट गहरी है। ग्रामीणों का कहना है कि आपस में मारपीट की घटनाएं बढ़ने के बाद इस बावड़ी को पटवा दिया गया था। लेकिन इस किले में अभी भी चार-पांच बावड़ियां हैं।
यह शहर तांत्रिकों के लिए प्रसिद्ध था
इतिहास विशेषज्ञ कैलाश पाराशर के अनुसार हीरापुर का किला ऐतिहासिक है। शिव भक्त राजा गिरधर सिंह गौड़ ने इस खूबसूरत शहर का निर्माण कराया था। यह शहर जादूगरों और तांत्रिकों के लिए प्रसिद्ध रहा है। लोगों के बीच तांत्रिकों को लेकर एक किवदंती भी प्रचलित है।पौराणिक कथा के अनुसार एक बार दो जादूगरों के बीच भयंकर युद्ध हो गया। एक जादूगर ने ताड़ के पेड़ को जादू से तोड़ा और दूसरे जादूगर ने उसे जोड़ दिया।
यह भी पढ़ें -Bharat Jodo Yatra: इंदौर में राहुल गांधी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंपCG Weather Update: रायपुर में चार डिग्री गिरा पारा, मौसम विभाग का दावा इस साल ज्यादा पड़ेगी ठंड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।